चालक को नींद आ रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे एक टेंपो को देख कर चालक हड़बड़ा गया व टेंपो को बचाने के क्रम में ट्रेलर पेड़ से जा टकराया. घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची.
सड़क दुर्घटना में दो घायल, रिम्स रेफर
मांडर: कंजिया पुल के निकट सोमवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दर्जीजाड़ी के प्रदीप उरांव व सेरो नरकोपी के राजेश उरांव घायल हो गये. इन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. घटना शाम करीब चार बजे की है. बताया जा रहा है कि उक्त दोनों मांडर से […]
मांडर: कंजिया पुल के निकट सोमवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दर्जीजाड़ी के प्रदीप उरांव व सेरो नरकोपी के राजेश उरांव घायल हो गये. इन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. घटना शाम करीब चार बजे की है. बताया जा रहा है कि उक्त दोनों मांडर से घर जा रहे थे. इसी क्रम में पुल के निकट असंतुलित होकर बाइक समेत गिर गये.
पेड़ से टकराया ट्रेलर, हताहत नहीं: नामकुम. टाटीसिलवे क्षेत्र के महिलौंग सरला बिरला स्कूल के समीप एक ट्रेलर असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया. बताया जा रहा है कि ट्रेलर (एनएल01डी-0566) टाटीसिलवे की ओर से आ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement