27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में होनेवाले खर्च से परेशान थी छात्रा, लगा ली फांसी

रांची : सर्कुलर रोड के हंगर स्ट्रीट रेस्टोरेंट भवन में स्थित राजदीप सिंह के लॉज में रहनेवाली छात्रा अपराजिता कुमारी (25 वर्ष) ने खिड़की के ग्रिल में दोपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा चतरा के प्रतापपुर के रामपुर निवासी बिंदेश्वरी दबगर की पुत्री थी़ वह लालपुर स्थित अमर क्लासेस में एसएससी की […]

रांची : सर्कुलर रोड के हंगर स्ट्रीट रेस्टोरेंट भवन में स्थित राजदीप सिंह के लॉज में रहनेवाली छात्रा अपराजिता कुमारी (25 वर्ष) ने खिड़की के ग्रिल में दोपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा चतरा के प्रतापपुर के रामपुर निवासी बिंदेश्वरी दबगर की पुत्री थी़ वह लालपुर स्थित अमर क्लासेस में एसएससी की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी़ घटना सोमवार शाम छह बजे की है़.

पुलिस को उसके कमरे से एक सोसाइड नोट मिला है़ जिसमें उसने लिखा है कि उसकी शादी में घर वालों का ज्यादा पैसा खर्च न हो, इसलिए वह आत्महत्या कर रही है़ इधर, कुछ समय से छात्रा के घरवाले उसकी शादी की बात कर रहे थे़ इसी बात से छात्रा परेशान थी.

इधर, सूचना मिलने के बाद घटना की जांच के लिए पुलिस माैके पर पहुंची़ छात्रा के कमरे में रहने वाली दो अन्य छात्राआें ने पुलिस को बताया कि वे दोनों घटना के दौरान क्लास करने गयी थी़ं जब शाम छह बजे लौटी, तो उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया़ काफी कोशिश के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उनलोगोें ने कमरे के अंदर झांक कर देखा़ अंदर झांकने पर उन्हें खिड़की के पास कुछ चीज के लटकने होने का आभास हुआ़ इसके बाद उनलोगों ने मकान मालिक को सूचना दी. बाद में मकान मालिक की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा कि खिड़की के ग्रिल से अपराजिता का शव लटक रहा है़ पुलिस ने परिजनोें को घटना की सूचना दे दी है़

क्या है सुसाइड नोट में
छात्रा ने अपने पापा को संबोधित करते हुए सुसाइड नोट लिखा है़ इसमें उसने लिखा है कि मैं महीने मेें दस दिन बीमार ही रहती हू़ं मैं देखने में भी सुंदर नहीं हूं. आप लोग मेरी शादी बढ़िया जगह करना चाहते है़ं मेरी शादी में काफी रुपया खर्च होगा़. शादी के बाद भी मुझे लड़के वाले परेशान करने लगे, तो आपलोगों को और परेशानी होगी. इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हू़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें