18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन 30 से, आह्वान पत्र व पोस्टर जारी

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से रांची में होनेवाले 63वें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर आह्वान पत्र, पोस्टर और स्टिकर जारी किया गया. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार ने बताया कि आगामी 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पहली बार राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन […]

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से रांची में होनेवाले 63वें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर आह्वान पत्र, पोस्टर और स्टिकर जारी किया गया. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार ने बताया कि आगामी 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पहली बार राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें विभिन्न प्रकार के वर्गों का आयोजन कर शिक्षा में आनेवाली बाधाओं पर चर्चा की जायेगी. डॉ पंकज रविवार को परिषद कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में वर्ष भर होनेवाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जायेगी. वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अटल पांडेय ने कहा कि 63वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए पूरे देश से अभाविप प्रतिनिधियों का जमावड़ा होगा.

इस अधिवेशन में अन्य राज्यों से आनेवाले प्रतिनिधियों के सामने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर झारखंड की कला-संस्कृति प्रस्तुत की जायेगी. मौके पर प्रांत कार्यालय मंत्री दीपेश कुमार, प्रांत सह मंत्री शशांक राज, संजय महतो, बबन बैठा, विवेक कुमार, विशाल भारद्वाज, मनीष मिश्र, वेद प्रकाश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें