Advertisement
17 साल में भूख और लूट की प्रयोगशाला बन गया है झारखंड : दीपंकर भट्टाचार्य
रांची : माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार 17वां स्थापना दिवस मना रही है. 17 वर्षों में झारखंड भूख और लूट की प्रयोगशाला बन गया है. श्री भट्टाचार्य रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस से बात कर रहे थे. कहा कि नये झारखंड का सपना चकनाचूर हो गया है. अलग […]
रांची : माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार 17वां स्थापना दिवस मना रही है. 17 वर्षों में झारखंड भूख और लूट की प्रयोगशाला बन गया है. श्री भट्टाचार्य रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस से बात कर रहे थे. कहा कि नये झारखंड का सपना चकनाचूर हो गया है. अलग राज्य का उद्देश्य फेल होता नजर आ रहा है और केंद्र और राज्य सरकार इसका जश्न मना रही है. लिहाजा, पार्टी ने देश की आर्थिक तबाही के खिलाफ व्यापक आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
जनता एकजुट होने लगी है. पिछले दिनों दिल्ली में असंगठित और संगठित क्षेत्र के मजदूरों की जबरदस्त गोलबंदी इसके संकेत हैं. 20 नवंबर को किसान मुक्ति संसद दिल्ली में लगेगी. इसमें किसान सरकार से स्वामीनाथन आयोग और कर्ज मुक्ति की अनुशंसा करेंगे. भाजपा और आरएसएस की लाख कोशिश के बावजूद बुनियादी मुद्दे अब सतह पर आ रहे हैं. इसका परिणाम हाल के दिनों में छात्र चुनाव और चित्रकूट का उप चुनाव भी शामिल है. गुजरात चुनाव में भी इसका असर दिखेगा.
1000 दिन मजदूरों के लिए नहीं, अडाणी के लिए बेमिसाल
माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि राज्य सरकार जो उपलब्धियां गिना रही है, वह मजदूर, कमजोर तबके या अल्पसंख्यकों के लिए नहीं है. यह अडाणी के लिए बेमिसाल है. पार्टी विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली पार्टी को अंबानी और अडाणी का साथ चाहिए. यहां पुलिस कस्टडी में लोगों की मौत हो रही है. कोई सुनने वाला नहीं है. यहां के लोगों को अनाज नहीं मिल रहा है. इसके लिए विभाग के मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. वह अच्छा बोलते हैं, लेकिन करते कुछ नहीं हैं. उनको इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इस मौके पर जानकारी दी गयी कि पार्टी का राष्ट्रीय महा अधिवेशन 23 से 28 मार्च तक पंजाब के मनसा जिले में होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement