श्री सहाय ने प्रभारी को बताया कि संपूर्ण विपक्ष राज्य में रघुवर सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर रहा है़ ऐसे कार्यक्रम में कांग्रेस की भूमिका अहम है़ प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ कांग्रेस खड़ी है़ उन्होंने श्री सहाय को कार्यक्रम में शामिल होने पर अपनी रजामंदी दे दी़ कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा के हवाला से बताया गया है कि विपक्ष के धरना कार्यक्रम मेें कार्यकर्ता शामिल होंगे़ पार्टी कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता राजभवन पहुंचेंगे.
Advertisement
विपक्ष के धरना में शामिल होंगे कांग्रेसी
रांची : विपक्ष की ओर से सोमवार को राजभवन के समक्ष धरना का आयोजन किया गया है़ भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन और सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस, झाविमो, झामुमो, राजद, सपा और वाम दल के कार्यकर्ता धरना में शामिल होंगे. विपक्ष का साझा कार्यक्रम आयोजित करने की पहल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय […]
रांची : विपक्ष की ओर से सोमवार को राजभवन के समक्ष धरना का आयोजन किया गया है़ भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन और सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस, झाविमो, झामुमो, राजद, सपा और वाम दल के कार्यकर्ता धरना में शामिल होंगे. विपक्ष का साझा कार्यक्रम आयोजित करने की पहल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने की थी.
हालांकि विपक्ष के साझा कार्यक्रम में श्री सहाय के शामिल होने और समन्वय समिति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने सवाल उठाया था़ इसके बाद प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए कहा था कि गैर कांग्रेसी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले नेता-कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति लें. उधर, बदलते घटनाक्रम के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सहाय ने रविवार को प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह से इस कार्यक्रम के बाबत बातचीत की़.
झामुमो के धरना में शामिल होने को लेकर असमंजस : इधर, सोमवार को विपक्ष का साझा कार्यक्रम है. उधर झामुमो ने अगले ही दिन 14 को धरना की घोषणा की है़ ऐसे में विपक्ष के कार्यक्रम में झामुमो के शामिल होने को लेकर असमंजस है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement