प्रदेश महासचिव विनय सिन्हा दीपू ने केंद्र व राज्य सरकार की असफलताओं से आम जनता को अवगत कराने एवं घर-घर जाकर जन समस्याओं से रूबरू होकर उसका समाधान कराने का निर्देश दिया.
बैठक में रातू प्रखंड के 20 पंचायत को तीन जोन में बांट कर सम्मेलन करने का भी निर्णय लिया गया. अध्यक्षता खलील अंसारी ने की. धन्यवाद ज्ञापन अतुल राज ने किया. मौके पर सुरेश बैठा, बेलस तिर्की, मुजीबुल्लाह, लक्ष्मीनारायण भगत, ललित मुर्मू, तुलसी उरांव, कुसुम देवी, इस्माइल खान, सुखमणि उरांव, महमूद आलम, हाजी लतीफ मौजूद थे.