19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप: झारखंड में खुलेगी राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी

रांची : मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब दुमका जोन से गोड्डा की टीम ने रविवार को अपने नाम किया. वहीं सीएम ने राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए सरकार हर महीने प्रति […]

रांची : मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब दुमका जोन से गोड्डा की टीम ने रविवार को अपने नाम किया. वहीं सीएम ने राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए सरकार हर महीने प्रति खिलाड़ी एक हजार रुपये खर्च करेगी़ उन्होंने फुटबॉल स्टेडियम में लगने वाले टर्फ के उद्घाटन के बाद कहा कि इस स्टेडियम को फीफा स्तर का बनाया जायेगा़ समापन समारोह में जैप वन बैंड के अलावा पांच स्कूलों के बैंड का जलवा देखने को मिला. मौके पर खेलमंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक गंगोत्री कुजूर, डा जीतू चरण राम, खेल सचिव राहुल शर्मा, निदेशक रणेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे.
परेशान हुए स्कूली बच्चे, देर से शुरू हुआ मैच
समापन समारोह में आदिवासी नृत्य करने के लिए संत अन्ना और उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल से लगभग 600 बच्चे पहुंचे थे. प्रोग्राम के लिए इन्हें स्कूल में सुबह आठ बजे बुलाया गया था इसके बाद इन्हें तीन बजे ये बच्चे बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पहुंचे. इनको आयोजकों ने चार बजे यहां प्रोग्राम करने का समय दिया था. लेकिन छह बजे तक प्रोग्राम नहीं हुआ. जिससे ये बच्चे परेशान हुए. मैच भी देर से शुरु हुआ़
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हुए सम्मानित
देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शॉल ओढ़ा कर आैर लाखों रुपये देकर सम्मानित किया. साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबाॅल टूर्नामेंट (बालक-17 वर्ग) की विजेता टीम सेल प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर टू डी बोकारो की टीम को सवा आठ लाख व राष्ट्रीय नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता (बालिका-17 आयु वर्ग) की विजेता टीम एसएस उच्च विद्यालय आवासीय प्रशिक्षण केंद्र सिमडेगा को सवा आठ लाख रुपये दिये गये.
झारखंड के खिलाड़ियों पर नाज करते हैं लोग: सीएम
मौके पर सीएम ने कहा कि हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने अपना दम हर जगह दिखाया है. ऐसे खिलाड़ियों पर हर लोग नाज करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसी तरह की कोई कमी खिलाड़ियों को नहीं होने देगी. फुटबॉल में भी इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे ले जाया जायेगा. अब अगले साल से बालिकाओं के लिए भी इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा. वहीं झारखंड में राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी खोला जायेगा. इसके लिए मैंने केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ से बात की है. सीएम ने कहा कि महिला फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए नीता अंबानी से बात हुई है.
रामगढ़ को हरा गोड्डा बना चैंपियन
बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेले गये रोमांचक मैच में गोड्डा की टीम ने रांची जोन की चैंपियन टीम रामगढ़ को टाईब्रेकर में 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. मैच में निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. अंत में मैच का फैसला टाईब्रेकर से लिया गया. गड्डा की ओर से राज कुमार टुडू, महादेव चोरे, उपेंद्र मुर्मू, अशोक सोरेन ने गोल किये. वहीं रामगढ़ की तरफ से बिरेंद्र कुमार महतो आैर नरेंद्र करमाली गोल कर पाये. इससे पहले खेले गये तीसरे स्थान के लिए सरायकेला ने पाकुड़ को 4-1 से हरा कर तीसरा स्थान हासिल किया. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने चैंपियन टीम को दो लाख, रनर-अप टीम को एक लाख आैर तीसरे स्थान पर आने वाली टीम सरायकेला-खरसावां को 75 हजार रुपये देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें