ये बच्चियां अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, कांके, लापुंग, मांडर, नामकुम, अोरमांझी, सिल्ली, सोनाहातू, तमाड़ आदि इलाकों की हैं. बच्चियों का यह टूर फ्लाइट ऑफ फैंटेसी कार्यक्रम के तहत है. इसे आयोजित किया है राउंड टेबल इंडिया की रांची शाखा ने. राउंड टेबल इंडिया के प्रेसीडेंट मनप्रीत सिंह राजा ने जानकारी दी कि गरीब अौर वंचित समुदाय की इन बच्चियों के लिए यह टूर उनके सपनों को सच करने जैसा है. टूर में जानेवाली ज्यादातर बच्चियों ने अभी तक ट्रेन में भी सफर नहीं किया है.
यह टूर बच्चियों में सपने अौर उम्मीदों को जगाने के लिए है. उन्हें बताया जायेगा कि शिक्षा के जरिये वे अपनी जिंदगी कैसे बदल सकती हैं. वे मेहनत अौर संघर्ष के बूते अपने सपनों को आकार दे सकती हैं. मनप्रीत ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया समय-समय पर इस तरह का आयोजन करता रहता है. अभी कुछ महीने पहले ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को फ्लाइट ऑफ फैंटेसी के तहत दिल्ली अौर आगरा ले जाया गया था.