रांची/बेंगलूरु : एयर एशिया के एक विमान से यात्रा कर रही एक महिला ने चालक दल के तीन सदस्यों पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. यह मामला एयरलाइन की आेर से महिला के खिलाफ पुलिस और डीजीसीए के समक्ष एक बाधा पहुंचाने वाली यात्री के तौर पर मामला दर्ज किये जाने के कुछ दिनों के बाद सामने आया है. महिला की आेर से दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि वह एयर एशिया के विमान से रांची से हैदराबाद के रास्ते बेंगलुरु जा रही थी, तभी उसके साथ यह हरकत की गयी.
इसे भी पढ़ेंः निजी विमान इंडिगो में महिला यात्री के साथ बदतमीजी करने का आरोप, पूछताछ जारी…
एयर एशिया इंडिया ने आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार घटना से निपटा गया. वहीं, पुलिस के समक्ष दर्ज करायी गयी एक शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि विमान में शौचालय साफ नहीं रहने की शिकायत दर्ज किये जाने के बाद एक जहाज कर्मचारी ने विमान में उसके साथ शारीरिक दुर्व्यहार किया. महिला ने आरोप लगाया है कि चालक दल ने उसके साथ गलत तरीके से बातचीत की. वह तीन नवंबर को विमान से रांची से हैदराबाद के रास्ते बेंगलूरु जा रही थी.