27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : लातेहार के गारू में नक्सली हिंसा, लैंड माइन विस्फोट, डिप्टी कमांडेंट सहित 4 घायल

लातेहार के गारू में नक्सली हिंसा गारू/रांची : लातेहार जिले के बारेसाढ़ थाने से 20 किमी दूर लाटू जंगल के चुलहा टोगरी में माओवादियों ने लैंड माइन ब्लास्ट किया. घटना में सीआरपीएफ 122वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट एचएल गांग्टे सहित चार जवान घायल हो गये. घायल होनेवाले जवानों में रेडियो ऑपरेटर नीतीश पांडेय, सिपाही दीपक […]

लातेहार के गारू में नक्सली हिंसा
गारू/रांची : लातेहार जिले के बारेसाढ़ थाने से 20 किमी दूर लाटू जंगल के चुलहा टोगरी में माओवादियों ने लैंड माइन ब्लास्ट किया. घटना में सीआरपीएफ 122वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट एचएल गांग्टे सहित चार जवान घायल हो गये.
घायल होनेवाले जवानों में रेडियो ऑपरेटर नीतीश पांडेय, सिपाही दीपक सिंह और गोपाल यादव शामिल हैं. घटना शुक्रवार दिन के करीब 12.30 बजे की है. बताया जाता है कि जवान इसी रास्ते से गुजर रहे थे. लैंड माइन ब्लास्ट करने के बाद नक्सलियों ने जवानों को निशाना बना कर फायरिंग शुरू कर दी.
सीआरपीएफ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दी. करीब दो घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गये. घायल जवानों को हेलीकाॅप्टर से तत्काल रांची लाया गया. सभी को मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ, पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस के कई अफसर मेडिका अस्पताल पहुंचे.
सर्च अभियान शुरू
लातेहार एसपी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा : 10 दिन से बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है. अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा व जगुआर के दो हजार से अधिक जवान लगे हैं.
विस्फोट के बाद नक्सलियों ने की फायरिंग, दो घंटे चली मुठभेड़
अब तक नक्सलियों ने किया 156 लैंड माइंस विस्फोट
रांची : वर्ष 2001 से अब तक नक्सलियों ने 156 लैंड माइंस विस्फोट किये हैं. जबकि पुलिस और नक्सलियों के बीच 5651 मुठभेड़ की घटनाएं सामने आयी है. सबसे ज्यादा 42 लैंड माइंस विस्फोट और 512 मुठभेड़ की वारदात 2009 में हुई है. पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें, तो 2015 काे छोड़कर बाकी वर्षों में दो से लेकर सर्वाधिक 41 लैंड माइंस विस्फोट की वारदातें सामने आयी है. जबकि 2010 में लैंड माइंस विस्फोट की 29 वारदातें सामने आयी थी.
कब कितना लैंड माइंस विस्फोट और मुठभेड़
वर्ष लैंड माइंस विस्फोट मुठभेड़
2001 08 312
2002 08 267
2003 10 322
2004 12 279
2005 08 223
2006 08 307
2007 03 478
2008 03 436
2009 41 512
2010 29 496
2011 06 504
2012 04 404
2013 04 349
2014 06 231
2015 00 196
2016 04 196
2017 02 159
मेडिका में घायलों की स्थिति
डिप्टी कमांडेंट एचएल गांग्टे (39) : दायीं आंख, शरीर के बायें अंग में चोट
निलेश पांडेय (35) : स्पीलींटर से चोट
सिपाही दीपक कुमार (31) : आंख के ऊपर दायीं तरफ और ललाट में चोट
गोपाल जी यादव (38) : दोनों पैरों और दाहिनी आंख में चोट
सलाहकार के विजय कुमार के दौरे के दूसरे दिन नक्सलियाें ने की नापाक हरकत
गुरुवार को नक्सल मामलों के विशेषज्ञ व केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार लाटू में अभियान का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने जवानों के साथ गुप्त बैठक की थी. नक्सलियों से निबटने के लिए जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था. इसके दूसरे दिन नक्सलियों ने नापाक हरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें