Advertisement
झारखंड : अक्तूबर में सीसीएल का प्रदर्शन खराब, एनसीएल आगे
रांची : अक्तूबर माह में सीसीएल ने तय लक्ष्य का मात्र 78 फीसदी कोयले का उत्पादन कर कोल इंडिया की सभी कंपनियों से खराब प्रदर्शन किया है. पूरी कोल इंडिया में केवल एनसीएल ने तय लक्ष्य से अधिक उत्पादन अक्तूबर माह में किया है. कोल इंडिया भी तय लक्ष्य का 93 फीसदी कोयले का उत्पादन […]
रांची : अक्तूबर माह में सीसीएल ने तय लक्ष्य का मात्र 78 फीसदी कोयले का उत्पादन कर कोल इंडिया की सभी कंपनियों से खराब प्रदर्शन किया है. पूरी कोल इंडिया में केवल एनसीएल ने तय लक्ष्य से अधिक उत्पादन अक्तूबर माह में किया है. कोल इंडिया भी तय लक्ष्य का 93 फीसदी कोयले का उत्पादन कर पायी है, जबकि 49.47 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य मिला था.
इसकी तुलना में कंपनी ने 46.14 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. सीसीएल का अक्तूबर का लक्ष्य छह मिलियन टन उत्पादन का था. इसकी तुलना में कंपनी मात्र 4.69 मिलियन टन कोयले का ही उत्पादन कर पायी. एनसीएल का लक्ष्य 7.50 मिलियन टन उत्पादन का था, इसकी तुलना में 7.97 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है.
सीसीएल चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य से आगे
सीसीएल चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य से आगे चल रहा है. कंपनी का उत्पादन लक्ष्य 21.50 मिलियन टन का था, इसकी तुलना में 25.53 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है.
कोल इंडिया अप्रैल से अक्तूबर तक तय लक्ष्य से पीछे चल रही है. कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य 292.77 मिलियन टन का है. इसकी तुलना में कंपनी ने 278.01 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. चालू वित्तीय वर्ष में सीसीएल और एनसीएल को छोड़ कोई भी कंपनी तय लक्ष्य से अागे नहीं चल रही है. एनसीएल ने तय लक्ष्य से करीब तीन फीसदी अधिक उत्पादन किया है.
कोल इंडिया में अधिकारियों को प्रमोशन व पोस्टिंग
रांची़ : कोल इंडिया में चीफ मैनेजर पद पर पदस्थापित सिस्टम और सिविल के अधिकारियों को जीएम बनाया गया है. सिस्टम के अधिकारियों की पोस्टिंग दूसरी कंपनियों में की गयी है, जबकि सिविल के अधिकारियों को उसी कंपनी में रखा गया है.
प्रमोशन पाने वाले सिविल अधिकारी: इसीएल : आरके श्रीवास्तव, सीएमपीडीआइ: अरुम पांडेय, फनीभूषण प्रसाद और विनोद सिन्हा, सीसीएल : पीआरएस प्रसाद, यमुना प्रसाद सिंह, राज अखौरी, विपिन कुमार, एनसीएल : वीके सिन्हा, एके सिंह, एसएस प्रसाद, एसपी सिंह, एसइसीएल : एके शर्मा, वीके सिंह, शशि शेखर झा, ब्रज बिहारी सिंह, डीके ठाकुर, डब्ल्यूसीएल : विनोद कुमार सिंह, जीके राघव, बीसीसीएल : सुनील दलेला, अनिल कुमार सिन्हा, एमसीएल : एके श्रीवास्तव.
सिस्टम के अधिकारी जो जीएम बनाये गये
नाम कहां थे कहां गये
बी ससमाल एसइसीएल एसइसीएल
सौमेंद्र नाथ तालुकदार सीसीएल बीसीसीएल
शुभ्रांशु कुमार भांजा एमसीएल एमसीएल
एससी जोशी सीएमपीडीआइ सीएमपीडीआइ
राकेश डब्ल्यूसीएल डब्ल्यूसीएल
सीसीएल ने तय लक्ष्य का 78 फीसदी किया उत्पादन
कंपनी लक्ष्य उत्पादन
इसीएल 3.82 3.16
बीसीसीएल 3.10 2.67
सीसीएल 6.0 4.69
एनसीएल 7.50 7.97
डब्ल्यूसीएल 3.75 3.49
एसइसीएल 13.27 12.71
एमएसीएल 11.99 11.60
(अक्तूबर का उत्पादन मिलियन टन में)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement