रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के नया टोली के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर विजय रंजन नामक युवक से हथियार के बल पर बाइक लूट ली़ घटना शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे की है. बाइक लूटने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर लोअर बाजार थाना प्रभारी वहां जांच के लिए पहुंचे. लेकिन आरोपी नहीं मिले.
जानकारी के अनुसार विजय रंजन मूल रूप से बेगूसराय का रहनेवाला है. वर्तमान में वह चुटिया में रहता है. वह काम कर घर लौट रहा था. विजय रंजन ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने बाइक में धक्का मार कर उसे गिरा दिया. इसके बाद अपराधी कहने लगे कि युवती को छेड़ते हो, तुम्हें नहीं छोड़ेंगे. जब विजय रंजन ने कहा कि उसने किसी युवती को नहीं छेड़ा है, तब बाइक सवार एक युवक ने हथियार के बल पर उससे बाइक लूट ली़