Advertisement
पुरानी दर से ही वसूल रहे पार्किंग शुल्क
मेन रोड पार्किंग. जीनोस्टिक तक नहीं पहुंचा रांची नगर निगम का आदेश रांची : रांची नगर निगम बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में तय हुआ था कि मेन रोड में पार्किंग की अवधि एक घंटे से बढ़ाकर तीन घटे कर दी जायेगी. इस दौरान लोग एक बार पार्किंग की रसीद लेकर अपना वाहन पूरे […]
मेन रोड पार्किंग. जीनोस्टिक तक नहीं पहुंचा रांची नगर निगम का आदेश
रांची : रांची नगर निगम बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में तय हुआ था कि मेन रोड में पार्किंग की अवधि एक घंटे से बढ़ाकर तीन घटे कर दी जायेगी. इस दौरान लोग एक बार पार्किंग की रसीद लेकर अपना वाहन पूरे मेन रोड में कहीं भी खड़ा कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें बार-बार पार्किंग शुल्क नहीं देना पड़ेगा. शुक्रवार से इस नियम को लागू किया जाना था. लेकिन निगम बोर्ड के इस निर्णय को शुक्रवार को मेन रोड में लागू नहीं किया जा सका.
कंपनी को किसी प्रकार का लिखित पत्र नहीं मिलने के कारण कंपनी के कर्मचारियों ने पूर्व की ही तरह लोगों से पैसे की वसूली की. पूर्व की ही तरह पैसे वसूले जाने के कारण दिन भर मेन रोड में लोगों के साथ कंपनी के कर्मचारियों की झड़प भी होती रही.
निगम का रुख मनमाना : मेन रोड के पार्किंग व्यवस्था में बदलाव पर पार्किंग शुल्क वसूल रही एजेंसी जीनोस्टिक के प्रमुख अजय कुमार ने नगर निगम पर मनमाना रुख अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब निगम ने इतना बड़ा बदलाव करने का निर्णय ले ही लिया, तो निगम को इसकी सूचना हमें भी देनी चाहिए थी. हमें तो अखबार में पढ़कर पता चला कि नगर निगम ने व्यवस्था में बदलाव किया है.
तो कलर कोड पार्किंग का कोई मतलब नहीं : अजय
जीनोस्टिक के प्रमुख अजय कुमार ने कहा कि एक बार शुल्क देने पर अगर पूरे मेन रोड में तीन घंटे के लिए पार्किंग फ्री की जाती है, तो फिर कलर कोड के आधार पर पार्किंग का कोई मतलब ही नहीं है.
एक बार पैसे देने के बाद वाहन चालक कभी येलो, तो कभी ऑरेंज जोन में ले जाकर वाहन खड़ा कर देंगे. श्री कुमार ने कहा कि अगर तीन घंटे के लिए वाहन मेन रोड में खड़े होंगे, तो फिर कंपनी नगर निगम को हर माह 10 लाख रुपये कहां से देगी. निगम इस पर भी थोड़ा मंथन करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement