रांची. एयरटेल ने पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया प्लान लाया है. ग्राहकों को इंफिनिटी पोस्टपेड के साथ 499 रुपये में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल के साथ नेशनल रोमिंग पर अनलिमिटेड फ्री आउटगोइंग कॉल और 20 जीबी डाटा मिलेगा. ग्राहकों को डाटा रोलओवर फीचर का भी लाभ मिलेगा.
वहीं प्रीपेड ग्राहक 448 रुपये में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल, नेशनल रोमिंग पर अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल और 70 जीबी डाटा मिलेगा. यह सभी 4जी, 3जी व 2जी डिवाइस पर सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.