वहीं जियो के पार्टनर वॉलेट्स से 300 रुपये या इससे अधिक रीचार्ज पर तुरंत कैश बैक मिलेगा. इसमें अमेजन पे, एक्सिस पे, फ्रीचार्ज, मोबी क्विक, पेटीएम ओर फोन पे शामिल है. इसके अलावा ए जियो वाउचर ग्राहकों को ए जियो डॉट कॉम पर कम से कम 1,500 रुपए की खरीद पर 399 रुपए की छूट मिलेगी.
वहीं जियो प्राइम ग्राहक यात्रा डॉट कॉम के माध्यम से बुक की गयी ऑल एराउंड ट्रिप की घरेलू उड़ान टिकट पर 1,000 रुपए और एक तरफ के टिकट पर 500 रुपए की छूट मिलेगी. जबकि इसके साथ रिलायंस ट्रेंड्स डॉट कॉम से खरीद करने वाले जियो प्राइम ग्राहकों को 1,999 रुपए या इससे अधिक की खरीद पर 500 रुपए की छूट तुरंत मिलेगी.