परीक्षा में सबसे अधिक प्रश्न जीव विज्ञान से पूछे गये थे. 150 प्रश्न में से ग्रुप ए से 65, ग्रुप बी से 15 व ग्रुप सी से 70 प्रश्न पूछे गये थे. ग्रुप बी में खेल से जुड़े प्रश्न थे. ऐसे में खेल शिक्षक की नियुक्ति में खेल से जुड़े ग्रुप से ही सबसे कम प्रश्न पूछे गये थे. इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई.
वक्ताओं ने कहा कि अगर परीक्षा रद्द नहीं की गयी, तो संघ हाइकोर्ट में याचिका दायर करेगा. धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के सचिव मधु बड़ाईक व परीक्षा नियंत्रक से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पूरे मामले की जानकारी सचिव को दी. सचिव ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने की बात कही. जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी. धरना में प्रभात कुमार महतो, रमेश महतो, चंद्रलाल महतो, अजय चौधरी, मनोज यादव, आनंद रंजन, अरविंद महतो, सुधा रानी, पार्वती कुमारी, सोनिया कुमारी, संजय पांडेय समेत राज्यभर से आये अभ्यर्थियों ने भाग लिया.