तोरपाः तोरपा थाना क्षेत्र के टांड़टोली के समीप तोरपा-खूंटी मार्ग पर रविवार को सड़क दुर्घटना में बिहार रेजीमेंट के जवान मानिसद्ध गुड़िया की मौत हो गयी. वह तोरपा थाना क्षेत्र के बरदा गांव का रहने वाला था. इस घटना में आजाद बस्ती रांची निवासी टेंपो चालक मो भोलू गंभीर रू प से घायल हो गया. रेफरल अस्पताल तोरपा में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, मानसिद्ध गुड़िया टेंपो से रांची से तोरपा थाना क्षेत्र के बरदा गांव जा रहा था. टेंपो मो भोलू चला रहा था. रास्ते में टांड़टोली गांव के समीप सिमडेगा से रांची जा रही लीली नामक बस से टेंपो टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मानसिद्व गुडिया टेंपो के अंदर फंस गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मो भोलू को भी काफी चोटें आयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद, सब इंस्पेक्टर अहमद अली व विक्रांत कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से टेंपो में फंसे मानसिद्व के शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया.
दुर्घटना में घायल युवक की मौत : तोरपा थाना क्षेत्र के हिल चौक के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल अजय साहू नामक एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. घटना शुक्रवार की बतायी जाती है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया.