17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूसी कंपनी सिनेटमास देगी एचइसी को तकनीक

रांची: रूस की कंपनी सिनेटमास एचइसी को तकनीकी सहयोग देगा. इसे लेकर मंगलवार को एचइसी मुख्यालय में सीएमडी अभिजीत घोष के साथ रूसी प्रतिनिधिमंडल ने बैठक की. इसमें एचइसी में कॉमन इंजीनियरिंग फैसिलिटी सेंटर खोलने पर चर्चा हुई. इसमें विशेषज्ञों द्वारा देश के विभिन्न उद्योगों से आये इंजीनियरों को स्टील मेल्टिंग, हीट ट्रिटमेंट, नन डिस्ट्रक्टिव […]

रांची: रूस की कंपनी सिनेटमास एचइसी को तकनीकी सहयोग देगा. इसे लेकर मंगलवार को एचइसी मुख्यालय में सीएमडी अभिजीत घोष के साथ रूसी प्रतिनिधिमंडल ने बैठक की. इसमें एचइसी में कॉमन इंजीनियरिंग फैसिलिटी सेंटर खोलने पर चर्चा हुई.

इसमें विशेषज्ञों द्वारा देश के विभिन्न उद्योगों से आये इंजीनियरों को स्टील मेल्टिंग, हीट ट्रिटमेंट, नन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग, वेल्डिंग तकनीक और ग्रेयर मेन्यूफेक्चरिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं, सिनेटमास कंपनी एचइसी को स्पेशल स्टील मेल्टिंग एंड होलो इनगोट, पानी जहाज के लिए उपकरण बनाने का तकनीक, न्यूक्लियर व थर्मल पावर उपकरण बनाने की तकनीक देगी.

टीम के 14 सदस्य एचइसी के दौरे पर चार नवंबर को आये हैं. टीम 16 नवंबर तक एचइसी के विभिन्न प्लांट के आधारभूत संरचना की जानकारी लेगी व प्लांटों के आधुनिकीकरण पर एचइसी के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेगी. रूसी दल का नेतृत्व एलवाई लेवकोव कर रहे हैं. वहीं, उनके साथ वाईएस वोलोबुवेभ, वीजी स्टेसीव, एएन बारबोलीन, एपी कुलिकोव, एएस काफतानिकोव, एमए किशलमैन, डीएस टॉलस्टिख, एजी बालिकोएव, एए पोनेमारेव, जीएस साइबुलेव शामिल हैं. एचइसी की ओर से एके दास, के सुत्रधर, जे मुखर्जी रूसी दल से वार्ता कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें