ग्रामीणों व लापता युवक के पिता सफरूद्दीन अंसारी, माता जमीला खातून, पत्नी हसीना खातून को समझाया. ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मामले को लेकर ग्रामीण एसपी को आवेदन सौंपा. ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने युवक को 48 घंटे में खोज निकालने का आश्वासन दिया. इसके बाद शाम करीब पांच बजे घेराव समाप्त किया गया.
Advertisement
लापता युवक की बरामदगी की मांग. थाना पहुंचे परिजन व ग्रामीण, नरकोपी थाने को छह घंटे घेरा
बेड़ो: इटा गांव निवासी मयूदीन अंसारी की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार को नरकोपी थाने का छह घंटे घेराव कर हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की थाना पहुंचे. ग्रामीणों व लापता युवक के पिता सफरूद्दीन अंसारी, माता जमीला खातून, पत्नी हसीना खातून […]
बेड़ो: इटा गांव निवासी मयूदीन अंसारी की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार को नरकोपी थाने का छह घंटे घेराव कर हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की थाना पहुंचे.
काम करने गया था, घर नहीं लौटा मयूदीन : परिजनों के अनुसार मयूदीन अंसारी चान्हो के मेलानी मुरतो गांव में राजमिस्त्री का काम करने जाता था. चार नवंबर को वह घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उस रात करीब नौ बजे वह अपनी बाइक सहित बोबरो मोड़ के पास गिरा पड़ा था. कुछ लोगों का कहना था कि उसे नरकोपी पुलिस अपने साथ थाना ले गयी थी. उसकी स्पलेंडर बाइक (जेएच01बीएक्स-8644) थाना में मौजूद है. जबकि उसका कहीं कुछ पता नहीं है.
आक्रोशित थे ग्रामीण
घेराव की जानकारी मिलने पर नरकोपी थाना पहुंचे ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने मयूदीन अंसारी के परिजनों व ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे. वहीं विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएसपी बेड़ो संजय कुमार, खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर तेतरू उरांव सहित मांडर, बेड़ो व चान्हो के थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement