28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद ओवरब्रिज पर रुक रहे ऑटो और बस, लग रहा जाम

रांची : हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद आेवरब्रिज पर ऑटो और बस रोककर यात्रियों को उतारा-चढ़ाया जा रहा है. इस वजह से यहां हर दिन जाम लगता है. हाइकोर्ट ने जिस समय आदेश दिया था, उस समय ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने पहल की थी. नतीजतन कुछ दिन वहां ऑटो और बस नहीं लग रहा […]

रांची : हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद आेवरब्रिज पर ऑटो और बस रोककर यात्रियों को उतारा-चढ़ाया जा रहा है. इस वजह से यहां हर दिन जाम लगता है. हाइकोर्ट ने जिस समय आदेश दिया था, उस समय ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने पहल की थी.

नतीजतन कुछ दिन वहां ऑटो और बस नहीं लग रहा था. बाद में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर जाम नहीं लगने की बात कही थी. हालांकि, शपथ पत्र देने के कुछ दिन बाद से ही फिर से यहां वही स्थिति उत्पन्न हो गयी. अब वहां जाम को देखने वाला कोई नहीं है.

जबकि जाम स्थल के थोड़ा आगे राजेंद्र चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है. यही स्थिति सर्कुलर रोड की भी है. इस रोड में लालपुर चौक से लेकर ईस्ट जेल रोड तक अक्सर जाम लगा रहता है. ईस्ट जेल रोड के पास एक मॉल होने के कारण दिन भर जाम तो रहता है. हालांकि, यहां पर चार ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी है. पीक ऑवर यानी सुबह और शाम में जाम की स्थिति भयावह हो जाती है. रविवार को एक मंत्री के उस मॉल में जाने के कारण बीस मिनट तक यातायात को रोक दिया गया था, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. बाद ट्रैफिक पुलिस ने जाम को किसी तरह से हटाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें