नतीजतन कुछ दिन वहां ऑटो और बस नहीं लग रहा था. बाद में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर जाम नहीं लगने की बात कही थी. हालांकि, शपथ पत्र देने के कुछ दिन बाद से ही फिर से यहां वही स्थिति उत्पन्न हो गयी. अब वहां जाम को देखने वाला कोई नहीं है.
जबकि जाम स्थल के थोड़ा आगे राजेंद्र चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है. यही स्थिति सर्कुलर रोड की भी है. इस रोड में लालपुर चौक से लेकर ईस्ट जेल रोड तक अक्सर जाम लगा रहता है. ईस्ट जेल रोड के पास एक मॉल होने के कारण दिन भर जाम तो रहता है. हालांकि, यहां पर चार ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी है. पीक ऑवर यानी सुबह और शाम में जाम की स्थिति भयावह हो जाती है. रविवार को एक मंत्री के उस मॉल में जाने के कारण बीस मिनट तक यातायात को रोक दिया गया था, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. बाद ट्रैफिक पुलिस ने जाम को किसी तरह से हटाया था.