13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आधार नंबर ही आपकी पहचान है !

रांची : राज्य के 28 जेल व एक रिमांड होम में रह रहे कैदी अब आधार नंबर से जाने जायेंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यूआइडी द्वारा हर जेल में एक कंप्यूटर ऑपरेटर काे प्रतिनियुक्त किया गया है. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर रितेश को यूआइडी द्वारा ऑथराइज किया गया […]

रांची : राज्य के 28 जेल व एक रिमांड होम में रह रहे कैदी अब आधार नंबर से जाने जायेंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यूआइडी द्वारा हर जेल में एक कंप्यूटर ऑपरेटर काे प्रतिनियुक्त किया गया है. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर रितेश को यूआइडी द्वारा ऑथराइज किया गया है. उन्हें यूआइडी की ओर से किट भी दिया गया है.

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में वर्तमान में 2706 कैदी है़ं इनमेें 95 महिला कैदी है़ं लगभग 500 कैदियों का आधार कार्ड बना हुआ है़, अन्य कैदियों का भी बनाया जायेगा. रितेश ने बताया कि उसे यूआइडी की ओर से ऑथराइज किया गया है़ शीघ्र ही उसे पासवर्ड दे दिया जायेगा, उसके बाद जेल में ही आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. पहले कैदियों का अाधार कार्ड बनाने के लिए प्रज्ञा केंद्र का सहारा लेना पड़ता था, जिसमें कई प्रकार की परेशानियां होती थी. अब जेल में ही आधार कार्ड बनने से जेल प्रशासन की भी परेशानी कम हो जायेगी. 95 महिला कैदियों में भी कुछ महिला कैदियों का अाधार कार्ड बना हुआ है़

जेल में कुछ विचाराधीन कैदी हैं, उनका भी आधार कार्ड नहीं बना हुुआ है़ उनका अाधार कार्ड यहां बन जाने से उन्हें परेशानी नहीं होगी और जेल से बाहर निकल कर वे अपना काम आसानी से कर पायेंगे़.
सीएस सुमन, जेलर, बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें