रांची : प्रबोधिनी एकादशी यानी मंगलवार से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो गये. मालूम हो कि चार माह तक भगवान के सोने के कारण विवाह व अन्य मांगलिक कार्य बंद थे. मंगलवार को एकादशी के दिन कई लोगों ने अपने घरों में भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की. घरों को अल्पना से सजाया-संवारा गया. ईख का घर बना कर उसके अंदर दीपक प्रज्वलित कर भगवान को मिठाई, फल सहित अन्य भोग अर्पित किये गये. इसके बाद शालिग्राम व तुलसी का विवाह कराया गया. घरों में शादी-विवाह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.
इस बार 19 नवंबर से लग्न शुरू हो रहा है. नवंबर माह में 19 के अलावा 20, 21, 22, 23 व 24, 28, 29 व 30 को लग्न है. वहीं, दिसंबर में तीन, चार, आठ, नौ व 10 को लग्न है. नये साल में मकर संक्रांति के बाद से फिर से लग्न शुरू होगा. मिथिला पंचांग के अनुसार 19 से लग्न शुरू हो रहा है. इस माह में 20, 23, 24, 26, 29 व 30 को विवाह के दिन हैं.
इसके अलावा दिसंबर माह में एक, तीन व चार को शादी होगी. इसके बाद से सीधे नये साल में लग्न शुरू होगा. जनवरी में विवाह का लग्न नहीं है. फरवरी में लग्न की भरमार है. एक फरवरी से लेकर दो, चार, पांच, सात, नौ, 11, 15, 16,18, 19, 21, 23 को लग्न है. मार्च में दो, चार, पांच, सात, आठ, नौ, 12 को विवाह होगा. इसके बाद अप्रैल में 16,19, 20, 22, 23, 26, 27, 29, 30 को विवाह होगा.