वहीं, कोर्ट ने दोनों बच्चों (अनामिका व आलोज) की कस्टडी मां को दे दी है. विनोद कुमार ने मानगो थाना में सादिक व प्रिया के खिलाफ विवाहित रहते हुए बिना तलाक लिये दूसरी शादी करने, सादिक के खिलाफ विवाहित महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने, 20 लाख रुपये रंगदारी वसूल करने तथा बच्चों को अपने पास रखने अौर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गाैरतलब है कि विनोद कुमार ने बुधवार (एक नवंबर) को अोमान से मुख्यमंत्री को ट्विट कर दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट से 2010 में पत्नी व दो बच्चों का अपहरण की शिकायतकी थी. मुख्यमंत्री के आदेश पर मानगो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.
Advertisement
क्राइम: ओमान से आये पति की शिकायत पर कोर्ट की कार्रवाई, विवाहिता से शादी करनेवाला सादिक गया जेल, मां को दी बच्चों की कस्टडी
जमशेदपुर: अोमान में कार्यरत धनबाद निवासी विनोद कुमार के बयान पर मानगो थाना में सादिक उर्फ मुन्ना अौर प्रिया रानी उर्फ प्रिया आशिक के खिलाफ बिना तलाक दूसरी शादी करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सोमवार को सादिक, प्रिया अौर दोनों बच्चों को एमएम प्रधान की अदालत में पेश किया […]
जमशेदपुर: अोमान में कार्यरत धनबाद निवासी विनोद कुमार के बयान पर मानगो थाना में सादिक उर्फ मुन्ना अौर प्रिया रानी उर्फ प्रिया आशिक के खिलाफ बिना तलाक दूसरी शादी करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सोमवार को सादिक, प्रिया अौर दोनों बच्चों को एमएम प्रधान की अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने सादिक को जेल भेज दिया.
मैंने खुद फोन कर सादिक को हवाई अड्डा पर बुलाया था : प्रिया
प्रिया रानी उर्फ प्रिया आशिक ने बताया कि 27 अक्तूबर 2010 को उसने खुद फोन कर सादिक उर्फ मुन्ना को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा पर बुलाया था. वह अपने पति विनोद के पास मस्कट नहीं जाना चाहती थी. क्योंकि वह उसकी प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी. ऐसा कोई गलत काम नहीं, जो विनोद ने उससे नहीं करवाया. वह उसके शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से तंग आ गयी थी. सादिक को फोन करने के पूर्व उसने बच्चों के साथ आत्महत्या करने की भी सोची ली थी. लेकिन, बच्चों का चेहरा देख कर उसने आत्महत्या का विचार बदल दिया. उसके बाद उसने पहले ही योजना बना ली थी कि वह अब विनोद के पास नहीं जायेगी. और ना ही उसे अपने मायके जाना है.
प्रिया को लौटने के लिए काफी दिनों तक मनाया : विनोद
विनोद ने बताया कि जब वह हवाई अड्डा से 2010 को गायब हो गयी, तो केस दर्ज कराया. लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ. उसके बाद उसे वर्ष 2014 में पता चला कि प्रिया मानगो में रह रही है. उसके बाद किसी तरह प्रिया से फोन पर बात की. वापस लौटने के लिए प्रिया को काफी समझाया. लेकिन वह हर बार इनकार कर देती थी. जब भी वह बच्चों को दिखाने की बात करता, तो दोनों बच्चों का फोटो वाट्सएप पर भेज देती थी. बच्चे उसे ठीक से पहचान नहीं पाते थे. वह फोन पर बच्चों को डैडी कहने को बाेलता था. लेकिन प्रिया बच्चों से फोन छीन लेती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement