इसके बाद आइजी अभियान ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये निर्णयो का ब्योरा 23 अगस्त को जारी किया था. जिसमें लिखा गया था कि यातायात के लिए स्पॉट फाइन के नाम पर अवैध वसूली न की जाये. साथ ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की जानकारी खासकर सीसीटीवी और अन्य उपकरणों से प्राप्त कर चालान सीधे नियमों तोड़ने वालों के पते पर भेजा जाये.
Advertisement
अवैध वसूली की मनाही हुई थी, अभियान ही बंद हो गया
रांची: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 14 जुलाई को क्राइम कंट्रोल की समीक्षा बैठक में निर्णय हुआ था कि ट्रैफिक पुलिस स्पॉट फाइन के नाम पर अवैध वसूली न करे. हेलमेट चेकिंग और सीट बेल्ट चेकिंग पर विशेष रूप से बल दिया जाये, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान ही बंद कर दिया. अभियान 20 अगस्त […]
रांची: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 14 जुलाई को क्राइम कंट्रोल की समीक्षा बैठक में निर्णय हुआ था कि ट्रैफिक पुलिस स्पॉट फाइन के नाम पर अवैध वसूली न करे. हेलमेट चेकिंग और सीट बेल्ट चेकिंग पर विशेष रूप से बल दिया जाये, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान ही बंद कर दिया. अभियान 20 अगस्त से बंद है.
क्या कहा गया है ब्योरा में
आइजी अभियान द्वारा बैठक से संबंधित तैयार ब्योरा में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया गया था. निर्देश दिया गया था कि ऐसी व्यवस्था की जाये कि लोगों को परेशानी कम हो और उपक्रमों के माध्यम से यातायात सुगम तरीके से संचालन हो. विशेष कर आमजनों की छोटो-छोटी गलतियों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बदसलूकी न की जाये. रांची में यातायात पुलिस द्वारा आमजनों को प्रताड़ित, परेशान और बदसलूकी की घटना पर तुरंत रोक लगायी जाये. हेलमेट चेकिंग और कार में सीट बेल्ट चेकिंग पर विशेष बल दिया जाये. लेकिन हैरत की बात है कि बैठक से संबंधित तैयार किये गये ब्योरे में कहीं भी सीट बेल्ट या हेलमेट चेकिंग रोकने से संबंधित आदेश या निर्देश ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं था. बैठक में सिर्फ जुर्माने की राशि वसूलने के लिए नयी व्यवस्था तैयार करने या कार्ययोजना तैयार करने का उल्लेख है.
ट्रैफिक एसपी से पूछे गये सवाल और उनका जवाब
सवाल: ट्रैफिक पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान क्यों बंद है.
जवाब: सरकार की मंशा है कि ई चालान भेज कर जुर्माना वसूला जाये. लेकिन अभी ई चालान भेजने की व्यवस्था नहीं है. इसलिए चेकिंग अभियान बंद है.
सवाल: ट्रैफिक पुलिस का चेकिंग अभियान कब से बंद है.
जवाब: ट्अभियान 20 अगस्त से बंद है.
सवाल: चेकिंग क्यों नहीं हो रही है. इसके पीछे क्या कारण है.
जवाब: चेकिंग करने के बाद स्पॉट फाइन करना होगा. लेकिन सरकार का निर्देश है कि स्पॉट फाइन करने के बजाय सीसीटीवी या दूसरे माध्यम से जानकारी एकत्र कर नियम तोड़ने वाले के पास चालान भेजा जाये. चेकिंग करने पर लोग फिर आरोप लगाने लगेंगे. इसलिए चेकिंग नहीं हो रही है.
सवाल: नियम तोड़ने वाले के बारे में पता कर चालान भेजने के लिए नयी कार्ययोजना तैयार करनी थी. इसका क्या हुआ.
जवाब: चालान भेजने के लिए कार्ययोजना तैयार की गयी है. जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी.
माह पकड़ाये लोग जुर्माना
जनवरी 9603 17, 02,600
फरवरी 8796 24,51,050
मार्च 4432 15,91,700
अप्रैल 8187 34, 87,300
मई 9350 38,038, 00
जून 8154 25,99,850
जुलाई 6058 23, 50, 500
अगस्त 2615 14,86, 100
सितंबर 00 00
अक्तूबर 00 00
नवंबर 00 00
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement