इस अभ्यास वर्ग के दौरान उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. डॉ चाैधरी ने बताया कि यूजीसी वेतनमान से जुड़े विभिन्न बिंदुओं के अलावा पाठ्यक्रम से लेकर परीक्षा प्रणाली, कक्षा में पठन-पाठन से लेकर सहगामी प्रक्रियाओं आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.
बैठक में विनोबा भावे विवि शैक्षिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह की पिटाई की कड़ी निंदा का प्रस्ताव पारित किया गया. आरोपी सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की गयी है. बैठक में डॉ मनोज कुमार, डॉ शशिकुमार गुप्ता, डॉ वैद्यनाथ कुमार, डॉ मीरा कुमारी, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुनीता कुमारी गुप्ता, डॉ निर्मला प्रसाद, डॉ राजकुमार चौबे, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ गोकुल नारायण दास व डॉ बृजकुमार मिश्र आदि मौजूद थे.