17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार व समाज को अनुशासित रखने व फिजूलखर्ची रोकने का लिया संकल्प

रांची: आरसी चर्च सामलौंग में रांची विकारिएट कैथोलिक महिला संघ की 41वीं वार्षिक आमसभा रविवार को हुई़ इसमें महिलाओं ने निर्णय लिया कि वे अपने परिवार-समाज को अनुशासित रखने के लिए अनिवार्य रूप से संध्या वंदना करेंगी, पल्ली में भाषा-संस्कृति को बढ़ावा देंगी, कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करेंगी, पर्व-त्योहारों में […]

रांची: आरसी चर्च सामलौंग में रांची विकारिएट कैथोलिक महिला संघ की 41वीं वार्षिक आमसभा रविवार को हुई़ इसमें महिलाओं ने निर्णय लिया कि वे अपने परिवार-समाज को अनुशासित रखने के लिए अनिवार्य रूप से संध्या वंदना करेंगी, पल्ली में भाषा-संस्कृति को बढ़ावा देंगी, कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करेंगी, पर्व-त्योहारों में फिजूलखर्ची नहीं करेंगी व इससे बचे पैसे बच्चों के बैंक खाता में जमा करेंगी और शराबबंदी के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगी़.
इससे पूर्व मिस्सा समारोह में फादर थियोडोर टोप्पो ने कहा कि हमारा जीवन ईश्वरीय गुणों से विभूषित है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन गुणों को परिवार, पड़ोसी, समाज, कलीसिया व देश की खुशहाली के लिए इस्तेमाल करे़ं फादर जेबी डुंगडुंग ने कहा कि माताओं को सशक्त होने, निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने, घरेलू वातावरण को सुदृढ़ बनाने, नारी शिक्षा को बढ़ावा देने, शोषण के विरुद्ध मुखर होने की जरूरत है.

फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने कहा कि 124 वर्ष पहले फादर लीवंस ने जाे ज्योति जलायी, उसका सतत प्रज्वलित रहना जरूरी है़

मौके पर सिस्टर डोरोथी, सिस्टर अगुस्टिना, रीता तिर्की, सिबिल कंडुलना, रेजिना तिग्गा, दिलीप धान ने भी अपनी बात रखी़ सचिव जेम्मा तिर्की ने वार्षिक प्रतिवेदन व कोषाध्यक्ष ग्रेस किसपोट्टा ने आय-व्यय का ब्योरा दिया़ पल्ली पुरोहित फादर नेलसन बारला, फादर लॉरेंस डुुंगडुंग, फादर अगस्टीन, डीकन असित टोप्पो, चार्ल्स बोदरा, दुलारी बोदरा, सभानेत्री रेजिना तिग्गा व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें