रांचीः श्री महावीर मंडल रांची के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व अध्यक्ष रामजनम केशरी का निधन शनिवार को हो गया. अंतिम संस्कार सुबह करीब नौ बजे हरमू मुक्तिधाम में हुआ. उनके छोटे पुत्र संजय सिंह ने मुखाग्नि दी. मौके पर उदय शंकर ओझा, जय सिंह यादव, सतीश यादव, शंकर साहु आदि मौजूद थे. प्रचार मंत्री शंकर प्रसाद ने बताया कि श्री रामनवमी आयोजन के समस्त कार्यक्रम में वह सक्रिय भूमिका निभाते थे.
24 अप्रैल को महावीर चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट में संध्या चार बजे शोक सभा आयोजित की गयी है. उनके निधन पर राजासेन गुप्ता, ज्योति कुमार सिन्हा, रोशन कुमार, लंकेश सिंह, प्रेम चौधरी, उदय रविदास, सागर वर्मा , राका वर्मा, अशोक कुमार, संजय सहाय, ननकू तिर्की, बिंदुल वर्मा, जगदीश वर्मा, प्रेम सिंह, रमेश गोप, विजय साहु, मुरारी लाल शर्मा, रामकुमार वर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता ने शोक व्यक्तकिया है.
सुबोधकांत ने जताया शोक
रामजनम केशरी के निधन पर केंद्रीय महिला श्री महावीर मंडल के सदस्यों ने शोक जताया है. इसमें केंद्रीय महावीर मंडल के संरक्षक सुबोधकांत सहाय, संयोजक सागर वर्मा, आभा सिन्हा, ममता वर्मा, पूर्णिमा सिंह, रीता चौधरी, ग्रेसी चौधरी, मीरा चौरसिया, सुनीता मेहता शामिल हैं.