17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी को

रांची: कल्याण विभाग के सात एकलव्य (कुल 1680 सीटों) व 11 अाश्रम विद्यालयों (1760 सीटों) में नामांकन राज्य स्तरीय परीक्षा के आधार पर होगा. विभाग ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए विस्तृत मार्गदर्शिका बनायी है. यह परीक्षा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय व आश्रम विद्यालय प्रवेश परीक्षा कहलायेगी. इन विद्यालयों की छठी, सातवीं, आठवीं तथा नौंवी […]

रांची: कल्याण विभाग के सात एकलव्य (कुल 1680 सीटों) व 11 अाश्रम विद्यालयों (1760 सीटों) में नामांकन राज्य स्तरीय परीक्षा के आधार पर होगा. विभाग ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए विस्तृत मार्गदर्शिका बनायी है. यह परीक्षा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय व आश्रम विद्यालय प्रवेश परीक्षा कहलायेगी. इन विद्यालयों की छठी, सातवीं, आठवीं तथा नौंवी कक्षा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी 2018 को सभी जिलों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी. वहीं परीक्षा परिणाम पांच मार्च तक घोषित कर दिये जायेंगे.

पहले भी नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होता था, पर यह परीक्षा सिर्फ रांची व दुमका में नामांकन के लिए मिले आवेदन के आधार पर होती थी. अब नयी मार्गदर्शिका के अनुसार प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन की जिम्मेदारी उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति की होगी. विभागीय अधिकारियों के अनुसार इन विद्यालयों को नेतरहाट के तर्ज पर विकसित करने तथा सुविधापूर्ण बनाने की कोशिश होगी. छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा मानव संसाधन के स्कूलों के क्रमश: पांचवीं, छठी व सातवीं कक्षा के मेधावी बच्चों के बीच होगी.

इसके लिए हर जिले में स्थित प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की इन कक्षाअों के पांच-पांच सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों के नाम का चयन किया जायेगा. इसकी सूची जिला कल्याण पदाधिकारियों को भेजी जायेगी. अावेदन की जांच के बाद यही बच्चे प्रवेश परीक्षा देंगे. वहीं एकलव्य विद्यालयों की नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए मानव संसाधन के मध्य व उच्च विद्यालयों के छात्रों से अावेदन आमंत्रित किये जायेंगे.
क्या है एकलव्य व आश्रम विद्यालय
कल्याण विभाग के अन्य आवासीय विद्यालयों से अलग एकलव्य व आश्रम विद्यालयों का निर्माण केंद्र सरकार कराती है. छठी से 12वीं कक्षा तक वाले एकलव्य विद्यालयों के संचालन का खर्च भी केंद्र सरकार देती है. वहीं छठी से दसवीं कक्षा तक वाले आश्रम विद्यालय का संचालन राज्य सरकार करती है. एसटी बच्चों के लिए संचालित इन दोनों विद्यालयों में योग, कौशल विकास व खेलकूद सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. कुल मिलाकर ये विद्यालय कल्याण के अन्य आवासीय विद्यालयों से ज्यादा उन्नत व सुविधा वाले हैं.
एकलव्य व आश्रम विद्यालय
आश्रम विद्यालय- गुमला (सिसई), सरायकेला, जामताड़ा, रेड़मा (पलामू), भवनाथपुर (गढ़वा), सिमरिया (चतरा), हजारीबाग, गोमिया (बोकारो), किस्को (लोहरदगा), झिंकपानी (प सिंहभूम) व घोड़ाबांधा (पू सिंहभूम).
एकलव्य विद्यालय – रांची (सलगाडीह तमाड़), प सिंहभूम (तोरसिंदरी), दुमका (काठीजोर), साहेबगंज (भोगनाडीह), लोहरदगा, बसिया (गुमला) व सुंदरपहाड़ी (गोड्डा).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें