Advertisement
एक ही नामांकन, अन्नपूर्णा देवी का राजद अध्यक्ष बनना तय
रांची : पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी झारखंड प्रदेश राजद की नयी अध्यक्ष होंगी. पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी अर्जुन यादव ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन अन्नपूर्णा देवी ने किया है. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने […]
रांची : पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी झारखंड प्रदेश राजद की नयी अध्यक्ष होंगी. पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी अर्जुन यादव ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन अन्नपूर्णा देवी ने किया है. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अन्नपूर्णा देवी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की इच्छा जतायी थी. नामांकन के बाद अन्नपूर्णा देवी का अध्यक्ष बनना तय हो गया है. उनकी अध्यक्षता में राजद झारखंड में मजबूत होगा. रविवार को अध्यक्ष के रूप में उनके नाम की घोषणा की जायेगी.
झारखंड में भी बनेगा महागठबंधन : नामांकन दाखिल करने के बाद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में भी बिहार के तर्ज पर महागठबंधन बनेगा. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. भाजपा विरोधी सभी दलों से बातें हुई हैं. नेता को लेकर कोई विवाद नहीं है. इसे लेकर सहमति भी बन गयी है. बहुत जल्द इसकी घोषणा की जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार जनता के लिए नहीं, बल्कि बड़े औद्योगिक घरानों के लिए काम कर रही है. रघुवर सरकार घोषणाओं की सरकार है. केवल चेहरा चमकाने में सरकार मस्त है.
मोमेंटम झारखंड, माइनिंग शो जैसे आयोजन औद्योगिक घरानों और दिल्ली में बैठे लोगों को खुश करने के लिए किया जा रहा है. यूपी चुनाव खर्च के लिए मोमेंटम झारखंड किया गया था और अब गुजरात चुनाव का खर्च निकालने के लिए माइनिंग शो किया गया है. सरकार के पास कोई विजन नहीं है. सरकार पूंजीपतियों के हाथों राज्य को बेचने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. राजधानी रांची में लगातार हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. राज्य में अपराधी समानांतर सरकार चला रहे हैं. महिला सुरक्षा के मामले में झारखंड देश में अंतिम पायदान पर है. भाजपा के कार्यकर्ता की हत्या होने पर उसके परिवार को मुआवजा दिया जाता है और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं की मौत की जांच भी सही तरीके से नहीं करायी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement