जिला प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को संगठन में अनुशासन का पाठ पढ़ाया. कार्यसमिति बैठक को प्रदेश मंत्री सह विधायक नवीन जायसवाल, महापौर आशा लकड़ा, विधायक जीतू चरण राम, एमसीएल की निदेशक सीमा शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन केके गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन जनार्दन शाह ने किया. मौके पर सुनील शर्मा, वरुण साहू, मंजू चौधरी, राजू सिंह, पंकज वर्मा, सुजीत उरांव, अजय अग्रवाल, प्रकाश साहू, उषा टोप्पो, रमेश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, बसंत दास, बजरंग वर्मा, गणेश साहू, अरविंद सिंह पिंटू, अनिता वर्मा, अर्जुन मुंडा, राधेश्याम केसरी, राकेश शर्मा, प्रेम सिंह, सुबेश पांडेय, तुषार विजयवर्गीय समेत कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे.
Advertisement
मिशन 2019 की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता : सिंह
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मिशन 2019 की तैयारी में जुट जायें. सांगठनिक कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने के साथ-साथ सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में कार्यकर्ता अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. श्री सिंह […]
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मिशन 2019 की तैयारी में जुट जायें. सांगठनिक कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने के साथ-साथ सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में कार्यकर्ता अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. श्री सिंह शनिवार को रातू रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा रांची महानगर की कार्यसमिति बैठक में बोल रहे थे.
बूथों पर होने वाले कार्यक्रमों पर रहेगी नजर: प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने कहा कि बूथ स्तर पर प्रभारियों की घोषणा के बाद कार्यक्रम संयोजक बनाये जायेंगे एवं बूथों पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की निगरानी रखी जायेगी. इससे संगठन की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि महानगर भाजपा मिशन 2019 के लिए तैयार है.
नोटबंदी व जीएसटी के समर्थन में होंगे कार्यक्रम : बैठक में आठ नवंबर को अलबर्ट एक्का चौक पर नोटबंदी और जीएसटी के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित करने, 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस पर महानगर के सभी मंडलों के सभी बूथों पर पार्टी का झंडा लगाकर एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने, स्थापना दिवस पर उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement