23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाधर्म सम्मेलन को राजकीय महोत्सव का दर्जा देंगे : रघुवर दास

बेरमो/ललपनिया: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ललपनिया में कहा कि लुगूबुरु घंटाबाड़ी धर्मस्थल को वर्ष 2018 तक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बिंदु के रूप में विकसित किया जायेगा. हमारी सरकार इसे विश्वस्तरीय तीर्थस्थल के रूप में विकसित करेगी. 15 दिनों के अंदर इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनायी जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को लुगूबुरु घंटाबाड़ी में संताालियों […]

बेरमो/ललपनिया: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ललपनिया में कहा कि लुगूबुरु घंटाबाड़ी धर्मस्थल को वर्ष 2018 तक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बिंदु के रूप में विकसित किया जायेगा. हमारी सरकार इसे विश्वस्तरीय तीर्थस्थल के रूप में विकसित करेगी. 15 दिनों के अंदर इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनायी जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को लुगूबुरु घंटाबाड़ी में संताालियों के दो दिवसीय 17वां महाधर्म सम्मेेलन को संबोधित कर रहे थे.

इस मौके पर उन्होंने महाधर्म सम्मेलन को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि देवघर व हिजला मेला की तरह इसे भी विकसित किया जायेगा. 14 साल की सरकार में अब तक किसी अन्य सरकार ने इस धरोहर पर ध्यान नहीं दिया. विपक्ष को विकास नहीं पच रहा है, इसलिए जनता को गुमराह करने की कोशिश की जाती है.

उन्होंने कहा कि तीन साल में हमारी सरकार पर एक रुपये गबन का भी दाग नहीं लगा. हमारा मकसद सत्ता प्राप्ति मेवा खाने के लिए नहीं, बल्कि जनसेवा करना है.
समारोह की अध्यक्षता लुगूबुरु घंटाबाड़ी सरना समिति के अध्यक्ष बबली सोरेन, संचालन सुरेंद्र टुडू व धन्यवाद ज्ञापन बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने किया. इससे पूर्व सीएम को संताल पंची धोती पहनाकर सम्मानित किया गया.

विषम परिस्थितियों में भी संस्कृति बचा कर रखा : मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों का इतिहास व संस्कृति मानव सभ्यता की विरासत है. गरीबी व विषम परिस्थितियों के बावजूद इस समाज ने आदिवासी संस्कृति को बचा कर रखा है. जिस प्रकार भगवान शिव सृष्टि के रचयिता हैं, उसी तरह लुगू बाबा संताली समाज के अाराध्य देव हैं. ईश्वरीय देन से उत्पन्न होकर इन्होंने संताल समाज की संस्कृति व सभ्यता को पूरी दुनिया से अवगत कराया. जिस प्रकार कार्तिक पूर्णिमा में हर हिंदू गंगा स्नान की तमन्ना रखता है, उसी तरह आदिवासी समाज का सपना होता है कि अपने जीवन में एक बार लुगूबुरु घंटाबाड़ी जरूर जाये.
बच्चों को पढ़ायें : मुख्यमंत्री ने संताल समाज के लोगों से कहा कि आप अपने बच्चों को पढ़ायें. शिक्षित होने से सभी समस्याओं का निदान होगा. उन्होंने कहा कि संताली लोग सरल, सहज और सीधे-सादे होते हैं. 14 साल पूर्व की सरकारों ने इस राज्य के खजाने को लूटने का काम किया है. लेकिन अब इस राज्य के खजाने में किसी भी दूसरी सरकार का पंजा नहीं पहुंचने दिया जायेगा.

15 नवंबर से गरीबी उन्मुखीकरण योजना की होगी शुरुआत : सीएम ने कहा कि तीन-चार साल के अंदर राज्य से गरीबी को हटाया जायेगा. इस समृद्ध राज्य के गोद में किसी भी सूरत में गरीबी पलने नहीं दी जायेगी. 15 नवंबर से गरीबी उन्मुखीकरण योजना की शुरुआत होगी. जो एक हजार करोड़ की जोहार योजना होगी. आदिवासी समाज सहित अन्य समाज के लोगों को स्वरोजगार के लिए चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे. इसमें एक लाख रुपये मुर्गी शेड और तीन लाख चूजा के लिए दिये जायेंगे. अंडे को गांव के ही स्कूल में ही बेचा जायेगा. मधुमक्खी पालन के लिए भी सरकार पैसा देगी. सरकार मधु खरीदकर दूसरे देशों में निर्यात करेगी. महिलाओं के उत्थान के लिए सखी मंडल बनेगा. 2020 तक झारखंड में कोई भी गरीब बेघर नहीं रहेगा और ना ही कोई बगैर दवा के रहेगा. 15 नवंबर से दो लाख लोगों का स्वास्थ्य बीमा भी शुरू होने जा रहा है, जिसका प्रीमियम सरकार देगी.
ये थे मौजूद
मंच पर पर्यटन व खेल मंत्री अमर बाउरी, आयुक्त वंदना डाडेल, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो, टीवीएनएल के एमडी रामावतार साहू, डीआइजी प्रभात कुमार, पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, बोकारो डीसी राय महिमापत रे, एसपी वाइएस रमेश उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें