21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपाटोली: दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, दो व्यवसायियों को मारी गोली, घायल

रांची : बाइक सवार दो अपराधियों ने शनिवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के खेलगांव चौक िस्थत दीपाटोली मार्केट के समीप दो व्यवसायियों को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बूटी मोड़ की ओर भाग गये. घायल व्यवसायी मनोज कुमार गोप को चार गोली और बसंत कुमार को दो गोली […]

रांची : बाइक सवार दो अपराधियों ने शनिवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के खेलगांव चौक िस्थत दीपाटोली मार्केट के समीप दो व्यवसायियों को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बूटी मोड़ की ओर भाग गये. घायल व्यवसायी मनोज कुमार गोप को चार गोली और बसंत कुमार को दो गोली लगी है.

लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. मनोज का इलाज मेडिका में बसंत का इलाज रिम्स में चल रहा है. घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी अमन कुमार, सदर डीएसपी विकास कुमार और सदर थाना प्रभारी ने पांच खोखे बरामद किये. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सफेद रंग की अपाची बाइक (नंबर 9330) सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहने था, जबकि पीछे बैठे अपराधी के दोनों हाथ में पिस्टल था. उसका चेहरा स्पष्ट दिख रहा था. पुलिस ने घटनास्थल के समीप स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाला है, जिसमें बाइक सवार दो संदिग्ध अपराधी दिख रहे हैं. इनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

पुलिस को आशंका है कि घटना को अंजाम संपत्ति या जमीन में विवाद दिया गया है. घायल मनोज गोप पहले से जमीन के कारोबार से जुड़े हैं. वर्तमान में ओरमांझी में उनकी गैस एजेंसी भी है. सदर थाना प्रभारी के अनुसार दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस ने मनोज और बसंत का बयान लिया है. दोनों ने किसी पर आरंभिक पूछताछ में आशंका या अपराधियों को पहचानने की जानकारी नहीं दी है.

कैसे घटी घटना : मनोज कुमार गोप दीपाटोली के रहनेवाले हैं. उनके भाई उमेश ने बताया कि सुबह में मनोज घर के बाहर खड़ा था. उसी वक्त बांधगाड़ी निवासी बसंत दीपाटोली स्थित अपनी ग्रिल की दुकान खोलने बाइक से जा रहा था. मनोज ने बसंत को रोक बकाया चार हजार रुपये दिया. इसके बाद दोनों बात करने लगे. इसी बीच बाइक से दो अपराधी वहां पहुंचे और बाइक से उतर दोनों पर गोली चलाने लगे. गोली लगते ही बसंत सड़क पर गिर गया. मनोज बच कर भागने लगे. अपराधियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. मनोज एक दुकान में घुस गया. उसने शटर नीचे गिरा दिया. अपराधी शटर उठा कर दुकान में घुसे और मनोज को गोली मार दी. इस दौरान बाइक चला रहा दूसरा अपराधी खेलगांव चौक के समीप स्थित पुल के पास खड़ा था. मनोज को गोली मारने के बाद अपराधी दौड़ते हुए पुल के पास पहुंचा और बाइक पर बैठ कर भाग निकला.

पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. जमीन विवाद से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही पुलिस शूटरों के बारे में पूरी जानकारी एकत्र कर लेगी. अपराधी मनोज गोप की हत्या के इरादे से आये थे.

विकास चंद्र श्रीवास्तव, सदर डीएसपी सह रांची पुलिस प्रवक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें