Advertisement
स्वच्छता अभियान में सरकार के सहयोगी बनें व्यवसायी : चेंबर
रांची : राज्य को स्वच्छ बनाये रखने के लिए झारखंड चेंबर ने सभी व्यवसायियों से अपील की है. चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने व्यवसायियों को भेजे गये पत्र के माध्यम से कहा है कि शहर में अतिक्रमण एक मुख्य समस्या है. राज्य सरकार ने भी इस पर चिंता जतायी है. व्यापारी सड़कों पर अपनी दुकानें […]
रांची : राज्य को स्वच्छ बनाये रखने के लिए झारखंड चेंबर ने सभी व्यवसायियों से अपील की है. चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने व्यवसायियों को भेजे गये पत्र के माध्यम से कहा है कि शहर में अतिक्रमण एक मुख्य समस्या है. राज्य सरकार ने भी इस पर चिंता जतायी है. व्यापारी सड़कों पर अपनी दुकानें न लगायें.
यदि किसी व्यापारी के आसपास सड़कों पर अतिक्रमण है, तो उसे व्यवस्थित बनाने में उचित पहल करें. ट्रेड लाइसेंस आसानी से मिल सके, इसके लिए चेंबर निगम के सहयोग से क्षेत्रवार कैंप लगायेगा. चेंबर के महासचिव कुणाल अजमानी ने आग्रह किया कि राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में आप सभी व्यापारी सक्रिय रूप से जुड़ें. आसपास का वातावरण तभी स्वच्छ हो सकेगा, जब हम कूड़ा और और गंदे पानी की निकासी की सही व्यवस्था बनायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement