Advertisement
जिन्होंने पेड़ काटने की शिकायत की, उन्हीं को थमा दिया नोटिस
नया टोली की सुप्रिया मिंज की हत्या में परिजन पर संदेह रांची : बरियातू के नया टोली निवासी नवीन मिंज की सात वर्षीय पुत्री सुप्रिया मिंज की हत्या में पुलिस को उसके परिजन पर शक है़ पुलिस को आशंका है कि उसके परिजन ने हत्या के बाद उसके शव को शंकर नगर स्थित नाला में […]
नया टोली की सुप्रिया मिंज की हत्या में परिजन पर संदेह
रांची : बरियातू के नया टोली निवासी नवीन मिंज की सात वर्षीय पुत्री सुप्रिया मिंज की हत्या में पुलिस को उसके परिजन पर शक है़ पुलिस को आशंका है कि उसके परिजन ने हत्या के बाद उसके शव को शंकर नगर स्थित नाला में फेंक दिया था
बरियातू पुलिस काे पूछताछ में यह जानकारी मिली है़ सिटी एसपी अमन कुमार ने भी कहा कि पुलिस इस मामले की जड़ तक पहुंच गयी है, पुख्ता सबूत मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि 22 अक्तूबर से सुप्रिया मिंज लापता थी़ इस संबंध में सुप्रिया की मां सुनीता मिंज ने सनहा दर्ज कराया था़ बाद में 26 अक्तूबर को सुप्रिया का शव शंकर नगर स्थित नाला से मिला था़ पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार सुप्रिया को घर में ही मार दिया गया था. उसके बाद एक बोरा में डाल कर उसे ठिकाने लगाने के लिए ले जाया जा रहा था. नया टोली के कुछ लोगों ने उसके परिजन को बोरा ले जाते देखा था. पूछने पर उसने बताया कि बोरा में गेहूं है और वह उसे आटा चक्की ले जा रहा है़ लोगों को शक न हो, इसलिए उसने रात में बोरा ले जाकर नाला में डाल दिया था. इसके बाद वह घर आ गया़
इधर, नाला में बच्ची का शव मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और काफी हो-हंगामा हुआ था. परिवार के लोगों से अलग-अलग पूछताछ और नया टोली के लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस हत्यारे के काफी नजदीक पहुंच गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement