Advertisement
दिलीप भोक्ता और दीपक गंझू एक ही व्यक्ति: पुलिस
रांची : उग्रवादी धाराओं के तहत पतरातू थाने में दर्ज कांड संख्या 122/16 में आरोपी दीपक गंझू और हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव का दिलीप भोक्ता एक ही शख्स है. रामगढ़ और हजारीबाग एसपी की जांच में प्रथमदृष्टया इस बात का दावा किया गया है. कहा गया कि बरकाकाना थाना प्रभारी, गिद्दी […]
रांची : उग्रवादी धाराओं के तहत पतरातू थाने में दर्ज कांड संख्या 122/16 में आरोपी दीपक गंझू और हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव का दिलीप भोक्ता एक ही शख्स है. रामगढ़ और हजारीबाग एसपी की जांच में प्रथमदृष्टया इस बात का दावा किया गया है. कहा गया कि बरकाकाना थाना प्रभारी, गिद्दी थाना प्रभारी, कुर्रा गांव के चौकीदार रंजीत कुमार गंझू एवं होन्हेमोढ़ा पंचायत के मुखिया सहदेव प्रसाद किस्कू और कांड के मुख्य अभियुक्त रामकेश्वर बेदिया का बयान लिया गया. साथ ही दस्तावेजों की जांच की गयी.
इसमें दीपक गंझू और दिलीप भोक्ता एक ही व्यक्ति पाया गया. बता दें कि इस मामले में चित्रा वेलफेयर सोसाइटी एवं झारखंड राज्य मानवाधिकार संगठन की ओर से पीएम, सीएम और डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को भेजे पत्र में दावा किया गया था कि दीपक गंझू और दिलीप भोक्ता दोनाें अलग-अलग शख्स हैं. पुलिस दिलीप को फंसा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement