Advertisement
फेमटो लेजर मोतियाबिंद सर्जरी फेको से ज्यादा सुरक्षित : डॉ भारती कश्यप
रांची : नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप ने पुर्तगाल में आयोजित यूरोपियन सोसाइटी आॅफ कैटरेक्ट एंड रेफ्राक्टिव सर्जरी के वार्षिक सम्मेलन के वैज्ञानिक सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नेत्र चिकित्सा के जटिल विषयों पर दो अलग-अलग साइंटिफिक पेपर प्रस्तुत किये. डॉ भारती ने ब्लेड रहित फेमटो लेजर मोतियाबिंद सर्जरी पर अपना व्यायख्यान […]
रांची : नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप ने पुर्तगाल में आयोजित यूरोपियन सोसाइटी आॅफ कैटरेक्ट एंड रेफ्राक्टिव सर्जरी के वार्षिक सम्मेलन के वैज्ञानिक सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नेत्र चिकित्सा के जटिल विषयों पर दो अलग-अलग साइंटिफिक पेपर प्रस्तुत किये. डॉ भारती ने ब्लेड रहित फेमटो लेजर मोतियाबिंद सर्जरी पर अपना व्यायख्यान दिया. उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद में फेमटो लेजर सर्जरी पद्धति फेको सर्जरी से ज्यादा सुरक्षित है.
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीजों में दृष्टि जल्दी वापस आ जाती है. ज्यादातर मरीज जब मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आते हैं, तो उनका मोतियाबिंद ज्यादा कड़ा हो चुका होता है. ऐसे मरीजों में फेमटो लेजर पद्धति फेको पद्धति से ज्यादा सुरक्षित है.
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में यह टेक्नोलॉजी सस्ती होगी. इससे एेसे मरीजों को इस टेक्नोलॉजी का विशेष लाभ मिलेगा. यह पद्धति महंगी है, इसलिए बहुत से मरीज इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. जटिल मोतियाबिंद मरीजों में जिनकी आंखों के अंदर का प्रेशर बढ़ गया हो, मोतियाबिंद जगह से खिसक गया हो, ऐसे मरीजों को इस तकनीक से बहुत लाभ होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement