Advertisement
झारखंड : 2017 राज्य में उग्रवादियों की समाप्ति का वर्ष होगा : रघुवर दास
एक शाम जवानों के नाम. रिम्स ऑडिटोरियम हुआ कार्यक्रम, सीएम ने बढ़ाया जवानों का हौसला रिम्स ऑडिटोरियम में शुक्रवार को ‘गोल्डन एरा म्यूजिकल कंसर्ट : एक शाम जवानों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली से आये कलाकारों के अलावा सीआरपीएफ, सीआइएसफ, कोबरा बटालियन, एसएसबी के साथ-साथ आइटीबीपी के जवानों ने गीत-संगीत […]
एक शाम जवानों के नाम. रिम्स ऑडिटोरियम हुआ कार्यक्रम, सीएम ने बढ़ाया जवानों का हौसला
रिम्स ऑडिटोरियम में शुक्रवार को ‘गोल्डन एरा म्यूजिकल कंसर्ट : एक शाम जवानों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली से आये कलाकारों के अलावा सीआरपीएफ, सीआइएसफ, कोबरा बटालियन, एसएसबी के साथ-साथ आइटीबीपी के जवानों ने गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोह लिया.
रांची : ‘एक शाम जवानों के नाम’ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दीप प्रज्वलित कर किया. उनके साथ मंत्री सीपी सिंह, लुइस मरांडी, नीरा यादव, अमर बाउरी, रामचंद्र चंद्रवंशी भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत कम अवसर ही ऐसे होते हैं, जब हम अपने देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में लगे जवानों को याद कर पाते हैं.
उनके साथ समय व्यतीत कर पाते हैं. आज एक शाम जवानों के नाम कार्यक्रम ऐसे अवसर पर आयोजित किया गया है, जब देश में पहला परमवीर चक्र सोमनाथ शर्मा को दिया. जवानों के हौसले की बात करें, तो पिछले तीन वर्षों में देश की आंतरिक सुरक्षा बेहतर हुई है. झारखंड की बात करें, तो सीआइपीएफ, कोबरा बटालियन के जवानों ने कई मौकों पर जान की परवाह किये बिना उग्रवादियों को खत्म किया है. हम निश्चित रूप से उम्मीद करते हैं कि साल 2017 राज्य में उग्रवादियों की समाप्ति का वर्ष होगा.
गणेश वंदना से हुई शुरुआत
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली से आयी टीम ‘जोश’ द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई. इसके साथ हिंदी सिनेमा की यात्रा को किरण शर्मा ने बहुत खूबसूरती से प्रस्तुत किया. वहीं, नूतन निहारिका, आयुषी रस्तोगी, जेपी सिंह सहित अन्य कलाकारों ने अफसाना लिख रही हूं… मेरे देश की धरती… जैसे गीत को अपनी आवाज दी. कार्यक्रम प्रस्तुति के दौरान दर्शक और सेना के जवान झूमते नजर आये.
सेना के जवानों ने भी बटोरी तालियां
कार्यक्रम की प्रस्तुति के दूसरे चरण में सेना के जवानों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश की. इसकी शुरुआत सीआइएसएफ के जवानों ने सेक्सोफोन पर ‘ओ हंसिनी…’ की धुन बजाकर की. जवानों की प्रस्तुति के क्रम में आइटीबीपी के जवान बलविंदर एंड ग्रुप ने पंजाबी गाने गाये. वहीं, कोबरा बटालियन के जवानों ने कोबरा जवानों की दिनचर्या पर लघु नाटक प्रस्तुत किया. इसके बाद एसएसबी के जवानों ने फिल्म बॉर्डर का ‘संदेशे आते हैं…’ गीत गाकर ऑडिटोरियम में बैठे दर्शकों को भावविभोर कर दिया.
गीत संगीत की धुन पर झूमते रहे दर्शक
लगभग 4 घंटे के कार्यक्रम में दर्शक लगातार झूमते रहे. कार्यक्रम में डीजीपी डीके पांडेय के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार सहित मौजूद थे. वहीं, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जवान और उनके परिवार के लोगों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement