Advertisement
झारखंड : काठीटांड़ से तीन ट्रकों में लदे 64 मवेशी जब्त, 11 गिरफ्तार
रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक के समीप पशु अवर निरीक्षक प्रेमचंद सिंह ने तीन ट्रक में लदे 64 मवेशी जब्त किया है. इसमें 28 भैंस, 10 गाय के अलावा बछड़े शामिल हैं. जब्त ट्रक (बीआर 25 ए 0115), (डब्ल्यूबी 37 ए-6080 ) व (डब्ल्यूबी 25 ई-4210 ) को रातू थाना में रखा […]
रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक के समीप पशु अवर निरीक्षक प्रेमचंद सिंह ने तीन ट्रक में लदे 64 मवेशी जब्त किया है. इसमें 28 भैंस, 10 गाय के अलावा बछड़े शामिल हैं. जब्त ट्रक (बीआर 25 ए 0115), (डब्ल्यूबी 37 ए-6080 ) व (डब्ल्यूबी 25 ई-4210 ) को रातू थाना में रखा गया है. बरामद मवेशी को बेड़ो थाना के नगड़ी टोली में रखा गया है. मवेशियों को गड़हनी (आरा) से लाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार प्रेमचंद सिंह काठीटांड़ चौक में गाड़ियों की जांच कर रहे थे.
गुप्त सूचना के आधार पर तीनों ट्रकों को रोक कर जांच की गयी, तो उन पर भैंस व गाय लदे मिले. ट्रक पर सवार राजू कुमार सिंह, मुक्तिपदो घोष, परीक्ष नाथ यादव, उत्तम घोष, विजय राय, हरि राय, सत्येंद्र यादव, मैनेजर राय, लालू यादव, सुनील नायक, राधेश्याम सिंह पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा ट्रांसपोर्ट अॉफ टाइटल 1978 अंतर्गत 47, 48, 49, 50, 52, 54, 56 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अवर निरीक्षक प्रेमचंद सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पशु तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जायेगी. इसकी रोकथाम के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement