Advertisement
झारखंड : योजना एक,प्राक्कलन दो डीसी को जांच का आदेश
20 सूत्री : बैठक में कई मामले उजागर हुए रांची : 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री सह समिति के अध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक समाहरणालय सभागार में दिन के 11.30 बजे से शुरू हुई.बैठक में प्रखंड से आये जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं में हुई गड़बड़ियों […]
20 सूत्री : बैठक में कई मामले उजागर हुए
रांची : 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री सह समिति के अध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक समाहरणालय सभागार में दिन के 11.30 बजे से शुरू हुई.बैठक में प्रखंड से आये जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं में हुई गड़बड़ियों को उजागर किया.
बताया गया कि चान्हो प्रखंड के पिपराटोली के जंगल में जेसीबी के माध्यम से चार डोभा खोदा गया. यही नहीं, बंद पड़े ईंट भट्ठे को भी डोभा में तब्दील कर दिया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री मुंडा ने तत्काल डीसी मनोज कुमार को टीम बनाकर इसकी जांच करने को कहा. उन्होंने कहा कि टीम में वरीय पदाधिकारियों को रखें.
बैठक में यह भी बताया कि चान्हो के हुरहुरी गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों के नाम गाय व बकरी के शेड दे दिये गये. जबकि, जिनके पास जानवर हैं उन्हें आज तक शेड नहीं दिया गया.
समिति के उपाध्यक्ष जैनेंद्र ने बताया कि एक योजना के लिए एक ही तरह के प्राक्कलन होते हैं लेकिन, बुढ़मू में 10 गुणा 8 का शेड बनाया जा रहा है और वही योजना के तहत अनगड़ा में 24 गुणा 8 का शेड बनाया जा रहा है. इस पर मंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह से गड़बड़ है.
ये कैसे हो सकता है एक ही योजना के लिए दो अलग-अलग प्राक्कलन. डीसी ने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही. प्रखंड के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस बारे में डीसी व डीडीसी को भी पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी है. बैठक में सांसद रामटहल चौधरी, विधायक अमित महतो, जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, नवीन जायसवाल समेत प्रखंड के सारे प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट देर से क्यों आती है?
मंत्री ने अधिकारियों से पिछली बैठक के अनुपालन के संबंध में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले प्रतिवेदन भेज दिया गया है. इस पर श्री मुंडा ने कहा कि इस बैठक में पिछली बैठक में आये मामलों के अनुपालन पर चर्चा होनी चाहिए, जो नहीं हो पाता है क्योंकि अधिकारी देर से अनुपालन प्रतिवेदन देते हैं.
उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि अनुपालन प्रतिवेदन में देर क्यों होती है? जबकि बैठक तो तीन माह पहले हुई थी. डीसी ने कहा कि जिला में अनुपालन कोषांग बनाया जा रहा है, जो केवल बैठक में अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा करेगा.
योजनाओं का क्या हुआ
विधायक नवीन जायसवाल ने श्रम अधीक्षक दिनेश भगत से कहा कि पिछली बैठक में आपने तो कई योजनाओं के क्रियान्वयन की बात कही थी, लेकिन उस बैठक के बाद आप गायब हो गये. आज फिर मिले हैं, इस माह भेंट हो जायेगी?
5000 केसीसी वितरण का निर्देश
डीसी मनोज कुमार ने बैंक के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 नवंबर को 5000 केसीसी वितरण करना है. इसकी तैयारी शुरू करें. उन्होंने एलडीएम से यह भी पूछा कि प्रखंडों के एटीएम बंद क्यों है? इसकी भी जांच कर रिपोर्ट सौंपे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement