यहां देश के कोयला भंडारों सहित कोयला संसाधनों पर विस्तृत जानकारी मिलेगी. संग्रहालय में खनिजों, चट्टानों तथा कीमती पत्थरों के असाधारण नमूने हैं.
वर्किंग मॉडल के अलावा खनन तथा खान बचाव ऑपरेशन के लिए उपयोग में लाये गये पुराने उपकरणों के विरले नमूने भी यहां मौजूद हैं. पूर्वी भारत में अपनी तरह का अकेला सीएमपीडीआइ का यह संग्रहालय सामान्य तौर पर भूगर्भ विज्ञान, कोयला खनन तथा अन्य संबंधित गतिविधियों के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्रदान करता है.