22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायरमेंट के बाद भी इएसआइसी से मिलता है चिकित्सा का लाभ

रांची : कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने गुरुवार को कोकर स्थित जेसिया सभागार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया. निगम के अधिकारियों ने निगम द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी दी. साथ ही आये हुए कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना. निगम के अधिकारियों ने कहा […]

रांची : कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने गुरुवार को कोकर स्थित जेसिया सभागार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया. निगम के अधिकारियों ने निगम द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी दी. साथ ही आये हुए कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना. निगम के अधिकारियों ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी बीमित व्यक्ति पति या पत्नी दोनों चिकित्सा लाभ पा सकते हैं.

निगम पांच तरह का चिकित्सीय लाभ देता है. इसमें चिकित्सा हितलाभ, बीमारी, मातृत्व, अपंगता, आश्रितजन हितलाभ शामिल है. इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता, वृद्धावस्था चिकित्सा देखभाल, व्यावसायिक प्रशिक्षण, शारीरिक पुनर्वास की सुविधा भी है. बीमारी हितलाभ के तहत निगम 91 दिनों तक चिकित्सा छुट्टी के दौरान औसत दैनिक वेतन का 70 प्रतिशत नकद भुगतान करता है. वहीं, मातृत्व हितलाभ के तहत 180 दिनों का 100 प्रतिशत औसत दैनिक वेतन भुगतान किया जाता है.

मौके पर निगम के क्षेत्रीय निदेशक सह अपर आयुक्त एस विश्वास, मेडिकल कमिश्नर डॉ एसके मुर्मू, उप निदेशक निशांत कुमार, उप निदेशक राजेंद्र टुडू, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ अरुण शर्मा, सहायक निदेशक एसके मिश्रा, आइएमओ डॉ गीता, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार सहित कई विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें