निगम पांच तरह का चिकित्सीय लाभ देता है. इसमें चिकित्सा हितलाभ, बीमारी, मातृत्व, अपंगता, आश्रितजन हितलाभ शामिल है. इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता, वृद्धावस्था चिकित्सा देखभाल, व्यावसायिक प्रशिक्षण, शारीरिक पुनर्वास की सुविधा भी है. बीमारी हितलाभ के तहत निगम 91 दिनों तक चिकित्सा छुट्टी के दौरान औसत दैनिक वेतन का 70 प्रतिशत नकद भुगतान करता है. वहीं, मातृत्व हितलाभ के तहत 180 दिनों का 100 प्रतिशत औसत दैनिक वेतन भुगतान किया जाता है.
मौके पर निगम के क्षेत्रीय निदेशक सह अपर आयुक्त एस विश्वास, मेडिकल कमिश्नर डॉ एसके मुर्मू, उप निदेशक निशांत कुमार, उप निदेशक राजेंद्र टुडू, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ अरुण शर्मा, सहायक निदेशक एसके मिश्रा, आइएमओ डॉ गीता, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार सहित कई विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित थे.