28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रधान सचिव चैनपुर पहुंचे, जांच में सड़क निर्माण सही पाया गया

चैनपुर (गुमला). मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गुरुवार को ग्रामीण विकास कार्य विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार हेलीकॉप्टर से चैनपुर प्रखंड पहुंचे. प्रधान सचिव पीएम सड़क योजना के तहत बनाये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में बरती गयी अनियमितता की जांच करने पहुंचे थे, जिसकी शिकायत सीएम जनसंवाद में की गयी थी. चैनपुर के […]

चैनपुर (गुमला). मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गुरुवार को ग्रामीण विकास कार्य विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार हेलीकॉप्टर से चैनपुर प्रखंड पहुंचे. प्रधान सचिव पीएम सड़क योजना के तहत बनाये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में बरती गयी अनियमितता की जांच करने पहुंचे थे, जिसकी शिकायत सीएम जनसंवाद में की गयी थी. चैनपुर के डहुड़गांव से जमगई तक तीन किमी सड़क एक करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से बन रही है. 90 प्रतिशत काम हो चुका है.

मालम पंचायत निवासी बोनीफास कुजूर ने सीएम के जनता दरबार में सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की थी. जिसके बाद सीएम के निर्देश के बाद ग्रामीण विकास कार्य विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार जांच करने पहुंचे थे. शिकायतकर्ता बोनीफास के समक्ष ही स्टेट क्वालिटी टेस्ट मॉनिटरिंग टीम ने इस्तेमाल सामग्री की जांच की, जहां टीम ने टेस्ट सही पाया. बोनीफास कुजूर के संतुष्ट नहीं होने पर एक और स्थान पर सामग्री की जांच करायी गयी. वहां भी सही पाया गया. जिसके बाद प्रधान सचिव ने आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए क्वालिटी में किसी भी तरीके से समझौता नहीं करने का निर्देश दिया.

भुगतान लंबित है : संवेदक
सड़क निर्माण के संवेदक प्रवीण साहू ने कहा कि सड़क निर्माण 90 प्रतिशत हो गया है. इसके बावजूद अभी तक एक पैसा भी भुगतान नहीं किया गया है. काम में गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि यह गांव मेरा भी है. मैं अपने लोगों से धोखा नहीं कर सकता.
प्रधान सचिव ने की खानापूरी : बोनीफास
गुमला. मुख्यमंत्री जनसंवाद में चैनपुर प्रखंड के डहुडड़गांव से जमगई 3.1 किमी सड़क निर्माण और मालम पंचायत के तिगावल गांव में शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत बोनीफास कुजूर ने की थी. इधर, बोनीफास कुजूर ने प्रधान सचिव की जांच को महज खानापूरी बताया है. बोनीफास ने बताया कि मामले के आलोक में गत दिनों सीएम के आदेश के बाद प्रधान सचिव गुरुवार को चैनपुर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने डहुडड़गांव-जमगई में सड़क और तिगावल में शौचालयों की जांच के नाम पर महज खानापूरी की है. शिकायत के आलोक में जांच करने के स्थान पर स्थानीय ग्रामीणों के राशन व विधवा पेंशन की समस्याएं सुनी और मामले को डीसी देख लेंगे, कह कर चले गये. बोनीफास ने बताया कि डीसी द्वारा पूर्व में भी जांच करायी जा चुकी है. बोनीफास ने कहा कि इस तरह की जांच से यदि मुख्यमंत्नी संतुष्ट हैं, तो हम ग्रामीण भी संतुष्ट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें