28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद रामटहल चौधरी ने दो पुस्तकों का किया लोकार्पण, कहा कुरमाली के विस्तार में विष्णु महतो की भूमिका सबसे अहम

रांची: झारखंड आंदोलनकारी, विधि विशेषज्ञ व समाजसेवी विष्णु चरण महतो की 31वीं पुण्यतिथि बुधवार को सिटी पैलेस सभागार में मनायी गयी. मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि आज जो भी कुरमाली भाषा का विस्तार हुआ है, उसमें विष्णु चरण महतो का अमूल्य योगदान है. क्योंकि उन्होंने ही यह नारा दिया था कि साग-माड़ […]

रांची: झारखंड आंदोलनकारी, विधि विशेषज्ञ व समाजसेवी विष्णु चरण महतो की 31वीं पुण्यतिथि बुधवार को सिटी पैलेस सभागार में मनायी गयी. मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि आज जो भी कुरमाली भाषा का विस्तार हुआ है, उसमें विष्णु चरण महतो का अमूल्य योगदान है. क्योंकि उन्होंने ही यह नारा दिया था कि साग-माड़ खाअो लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाअो.

कुरमाली भाषा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो ने कहा कि विष्णु चरण महतो कुरमाली भाषा के साथ-साथ विधि के बहुत बड़े ज्ञाता थे. झारखंड आंदोलन को आगे बढ़ाने में इनका अभूतपूर्व योगदान रहा. इनके बताये रास्ते पर चल कर ही हम झारखंड का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रवर कुमार महतो व पार्वती महतो ने किया. जबकि स्वागत भाषण प्रो भूतनाथ प्रमाणिक व धन्यवाद ज्ञापन जयंती महतो ने किया.
सांसद रामटहल चौधरी ने कवि देवेेंद्र द्वारा लिखित पुस्तक कुरमाली भाषा साहित्य एवं व्याकरण व डॉ संजय प्रमाणिक द्वारा लिखित पुस्तक कुरमाली कहावतों में जीवन दर्शन पुस्तक का लोकार्पण किया. इस दौरान कवि देवेंद्र महतो, प्रो बीएन प्रमाणिक, डॉ मंजय प्रमाणिक, मुक्तिपद महतो, वंशीधर महतो, गंगाधर मुंडा, सीदाम महतो, बिजराज महतो, धनंजय महताे व रतन महतो को शाॅल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
मकर संक्रांति के दौरान पीठा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 30 प्रतिभागियों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. इसमें प्रभा महतो, प्रो पार्वती महतो, जयंती महतो, सविता महतो, प्रो नीना महतो, वीणा महतो, रितेश कुमार, ब्रजेंद्र नाथ महतो, प्रदीप महतो आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें