27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइनिंग शो का समापन, तीन एमओयू, नये खनिजों और माइनिंग ब्लॉकों को खोजेगी एमइसीएल कंपनी

रांची. झारखंड माइनिंग शो व ग्लोबल माइनिंग एंड मिनिरल्स समिट के समापन समारोह में तीन कंपनियों के साथ झारखंड सरकार का एमओयू हुआ. मिनिरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमइसीएल) के साथ झारखंड में नये खनिजों व माइनिंग ब्लॉकों की खोज को लेकर एमओयू हुआ. कंपनी के साथ इसके लिए तीन साल का करार हुआ है. एमइसीएल […]

रांची. झारखंड माइनिंग शो व ग्लोबल माइनिंग एंड मिनिरल्स समिट के समापन समारोह में तीन कंपनियों के साथ झारखंड सरकार का एमओयू हुआ. मिनिरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमइसीएल) के साथ झारखंड में नये खनिजों व माइनिंग ब्लॉकों की खोज को लेकर एमओयू हुआ. कंपनी के साथ इसके लिए तीन साल का करार हुआ है.

एमइसीएल के सीएमडी गोपाल धवन ने बताया, तीन वर्षों में कंपनी झारखंड में 50 नये कोल ब्लॉक को खोजने का प्रयास करेगी. श्री सीमेंट व वेदांता के साथ भी सरकार ने दूसरे चरण का एमओयू किया.

श्री सीमेंट 1.5 एमटीपीए का प्लांट लगायेगा. वेदांता मनोहरपुर में इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगायेगा. इसकी क्षमता एक एमटीपीए होगी. वेदांता के फ्रैक मॉरिस, श्री सीमेंट की ओर जयंत देवर्षी और झारखंड सरकार की ओर से उद्योग व खान सचिव सुनील बर्णवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, केंद्रीय खान सचिव अरुण कुमार, खान मंत्रालय के निरंजन कुमार सिंह, मुख्यसचिव राजबाला वर्मा, एमइसीएल के एबी चौधरी समेत विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें