एमइसीएल के सीएमडी गोपाल धवन ने बताया, तीन वर्षों में कंपनी झारखंड में 50 नये कोल ब्लॉक को खोजने का प्रयास करेगी. श्री सीमेंट व वेदांता के साथ भी सरकार ने दूसरे चरण का एमओयू किया.
श्री सीमेंट 1.5 एमटीपीए का प्लांट लगायेगा. वेदांता मनोहरपुर में इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगायेगा. इसकी क्षमता एक एमटीपीए होगी. वेदांता के फ्रैक मॉरिस, श्री सीमेंट की ओर जयंत देवर्षी और झारखंड सरकार की ओर से उद्योग व खान सचिव सुनील बर्णवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, केंद्रीय खान सचिव अरुण कुमार, खान मंत्रालय के निरंजन कुमार सिंह, मुख्यसचिव राजबाला वर्मा, एमइसीएल के एबी चौधरी समेत विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.