गिरिडीह में पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन में 65 शिक्षकों के मैट्रिक व इंटर का प्रमाण पत्र संदेहास्पद पाया गया है. वहीं,14 पारा शिक्षक मैट्रिक में अनुत्तीर्ण पाये गये हैं, वहीं 14 पारा शिक्षक का सर्टिफिकेट अन्य व्यक्ति के नाम पर जारी हुआ है.
मंगलवार को विज्ञान भवन में पत्रकारों से बातचीत में डीएसइ ने कहा कि डुमरी के बीइइओ कामेश्वर महतो व विद्यानंद मुर्मू की अगुआई में एक टीम बनायी गयी थी. टीम में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना जाकर संबंधित पारा शिक्षकों के मैट्रिक के सर्टिफिकेट की जांच करायें.