उन्होंने कहा कि अच्छे लीडर में विजन, हौसला, ईमानदारी के साथ-साथ टीम को सहयोग करने की भावना होनी चाहिए. एक अच्छा बिजनेस लीडर अपने आसपास ऐसे माहौल तैयार करता है, जिसका फायदा लोगों को हो. एक अच्छे लीडर में सफलता की पूरी संभावना नहीं होते हुए भी रिस्क लेने की क्षमता होती है. एक अच्छा लीडर वही होता है, जो कठोर निर्णय लेता है, लेकिन विनम्र होता है. कठोर निर्णय उसके उद्यम को आगे बढ़ाने मेें मदद करता है. वह हमेशा सकारात्मक सोच रखता है और आसपास के माहौल को भी सकारात्मक बनाता है. जिसका प्रभाव समाज पर भी पड़ता है.
Advertisement
अच्छा लीडर वही, जो भविष्य की चुनौतियों को समझे : राज्यपाल
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अच्छा लीडर वही होता है, जो अच्छा आइडिया दे. भविष्य की चुनौतियों को समझे और काम करने वाले लोगों का बेहतर उपयोग करे. श्रीमती मुर्मू मंगलवार को होटल बीएनआर में एसोचैम का लीडरशिप समिट-2017 सह पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि अच्छे […]
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अच्छा लीडर वही होता है, जो अच्छा आइडिया दे. भविष्य की चुनौतियों को समझे और काम करने वाले लोगों का बेहतर उपयोग करे. श्रीमती मुर्मू मंगलवार को होटल बीएनआर में एसोचैम का लीडरशिप समिट-2017 सह पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि अच्छे लीडर में विजन, हौसला, ईमानदारी के साथ-साथ टीम को सहयोग करने की भावना होनी चाहिए. एक अच्छा बिजनेस लीडर अपने आसपास ऐसे माहौल तैयार करता है, जिसका फायदा लोगों को हो. एक अच्छे लीडर में सफलता की पूरी संभावना नहीं होते हुए भी रिस्क लेने की क्षमता होती है. एक अच्छा लीडर वही होता है, जो कठोर निर्णय लेता है, लेकिन विनम्र होता है. कठोर निर्णय उसके उद्यम को आगे बढ़ाने मेें मदद करता है. वह हमेशा सकारात्मक सोच रखता है और आसपास के माहौल को भी सकारात्मक बनाता है. जिसका प्रभाव समाज पर भी पड़ता है.
उद्योग के लिए बेहतर माहौल बनाने का प्रयास
अतिथियों का स्वागत करते हुए एसोचैम के क्षेत्रीय निदेशक एसके सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन राज्य में उद्योग के माहौल को बेहतर करने का प्रयास है. राज्य सरकार और उद्यमियों को एक मंच पर लाकर एक-दूसरे को समझने का मौका दिया जाता है. श्री सिंह ने कहा कि 1920 में स्थापित एसोचैम से आज 4.5 लाख संस्था जुड़े हुए हैं.
होया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के एमडी मुकेश सिन्हा ने कहा कि जो जहां काम कर रहे हैं, वहां उनको खुश रहना चाहिए. जीवन में सफलता के लिए यह काफी जरूरी है. जो अपने काम में 100 फीसदी देंगे, वही आने वाले समय में लीडर बनेंगे. सीएमसी स्किल प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक निदेशक माया स्वामीनाथन सिन्हा ने कहा कि लीडर दो तरह के होते हैं. एक लीडर वह होते हैं, जो स्वत: तैयार होंगे. अपने अंदर लीडरशिप क्वालिटी विकसित कर समाज का नेतृत्व करते हैं. एक लीडर वे होते हैं जिनको बनाया जाता है. इसमें ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हैं. उद्घाटन सत्र का संचालन शशि सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन एसोचैम के सहायक निदेशक रोशन राहुलेश ने किया.
राज्य में लोगों के बीच बेचैनी का माहौल : सरयू राय
खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड में 40 फीसदी खान-खनिज हैं. इसके बावजूद पिछले 17 सालों में राज्य की चुनौतियां कम नहीं हुई हैं, बल्कि बढ़ी हैं. बिजनेस-व्यापार के साथ-साथ राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य भी जरूरी है. श्री राय ने कहा कि झारखंड में करीब 2500 उद्योग हैं. लेकिन, यह कब और कहां से आये, किसी को पता नहीं. असल में घर-आंगन को लीप-पोत कर रखने की जरूरत है. आमंत्रण देने से कोई उद्यमी नहीं आयेंगे. माहौल बेहतर होगा तो खुद उद्यमी आयेंगे. श्री राय ने कहा कि उद्योग मर जाते हैं, लेकिन उद्योगपति नहीं मरते हैं. राज्य में लोगों के बीच बेचैनी का माहौल है. इस असंतोष को संतोष में बदलने की जरूरत है. इस कसौटी पर खरा उतरने की चुनौती है.
इन्हें किया गया पुरस्कृत
लीडरशिप प्रोजेक्ट इन हायर एजुकेशन : आइसेक्ट यूनिवर्सिटी, झारखंड
लीडरशिप प्रोजेक्ट इन सीएसआर : आइसेक्ट, भोपाल
लीडरशिप प्रोजेक्ट इन स्किल डेवलपमेंट : आइसेक्ट स्किल मिशन, भोपाल
लीडरशिप प्रोजेक्ट इन हायर एजुकेशन (इस्ट) : इक्फाई, झारखंड
इनोवेटिव लीडरशिप प्रोजेक्ट : होया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई
लीडरशिप प्रोजेक्ट इन स्किल डेवलपमेंट (नाॅर्थ) : जेआइटीएम स्किल प्राइवेट लिमिटेड
इंटरप्रेन्योर ऑफ दर ईयर (वीमेन इम्पावरमेंट ) : माया स्वामीनाथन, सीएमसी स्किल
लीडरशिप प्रोजेक्ट इन हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल एंड टूरिज्म (इस्ट) : रामदा जमशेदपुर
लीडरशिप प्रोजेक्ट इन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल: मेडिट्रिना हॉस्पिटल
लीडरशिप प्रोजेक्ट इन हायर एजुकेशन : रावा विश्वविद्यालय
लीडरशिप प्रोजेक्ट इन एचआर प्लेसमेंट : आलोक पांडेय, जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड
लीडरशिप प्रोजेक्ट इन टेक्निकल एजुकेशन (नाॅर्थ) : हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
लीडरशिप प्रोजेक्ट इन एग्रीकल्चर : आइसीएआर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement