17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल की चलती, तो कश्मीर की समस्या नहीं होती

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुट है. सरदार वल्लभ पटेल की चलती, तो आज कश्मीर की समस्या नहीं होती. कश्मीर के विलय के वक्त उपद्रवियों ने अशांति फैलाने का काम किया. तत्कालीन गृहमंत्री होने के नाते सरदार पटेल सेना का प्रयोग कर उपद्रवियों से निबटना चाहते थे, लेकिन उन्हें […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुट है. सरदार वल्लभ पटेल की चलती, तो आज कश्मीर की समस्या नहीं होती. कश्मीर के विलय के वक्त उपद्रवियों ने अशांति फैलाने का काम किया. तत्कालीन गृहमंत्री होने के नाते सरदार पटेल सेना का प्रयोग कर उपद्रवियों से निबटना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. अगर वैसा हुआ होता, तो कश्मीर आज उलझा नहीं होता. केंद्र सरकार में मोदी के आने के बाद उप्रदव धीरे-धीरे कम हुआ है. तीन वर्षाें से लगातार राष्ट्रीय एकता दिवस के माध्यम से लोगों में देशभक्ति व एकता अखंडता का संदेश दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हम विभिन्न भाषा, जाति व धर्म के होते हुए हम एकता की मिसाल देते हैं, जो विश्व गुरु बनने का रास्ता दिखायेगा. कला व संस्कृति के माध्यम से हम सब एक हैं.
ऐसा संगीत बने, जिससे सत्ता का रोग दूर हो
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बीमारी का इलाज अब संगीत के माध्यम से किया जा रहा है. तनाव से उत्पन्न होनेवाली ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी का इलाज अब संगीत से हो रहा है. हम राजनेताओं में भी सत्ता का रोग है. हम चाहते हैं कि ऐसा संगीत बनें, जिससे सत्ता का रोग भी दूर हो. संगीत का आनंद हर व्यक्ति को लेना चाहिए. संगीत साधना है.
संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं…
सांस्कृतिक कार्यक्रम में टीवी शो लिटिल चैंप व सारे गामा पा से अपनी पहचान बनानेवाले जमशेदपुर के गायक राजदीप चटर्जी ने देशभक्ति गीत पेश कर लोगों का मन मोह लिया. गीत संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं… सुनाया तो लोग भाव-विभोर हो गये. इसके बाद राजदीप ने गीत ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझपे दिल कुर्बान… गीत सुनाया. कार्यक्रम में गायिका कंचन श्रीवास ने भी अपने गीतों से लाेगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम सहित खेलकूद व सांस्कृतिक विभाग के सचिव व रांची के उपायुक्त मौजूद थे.
पर्यटन के जरिये हम बेरोजगारी खत्म कर सकते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन का काफी स्कोप है. पर्यटन का विकास कर हम राज्य की गरीबी व बेरोजगारी को समाप्त कर सकते हैं. सरकार पर्यटन को विकसित करने का कार्य कर रही है. राज्य में कई ऐसी जगह है, जिसे हम लोग नहीं जानते हैं. हमारे यहां इतने फॉल हैं, उतने किसी राज्य में नहीं है. यहां की जनता भी राज्य के पर्यटन की मार्केटिंग करे, जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें