28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंडर के बदले 1.65 करोड़ ली घूस, अफसर पर केस

रांची : 1.65 करोड़ रुपये रिश्वत लेकर गलत तरीके से टेंडर आवंटित करने के आरोप में मेकन के तत्कालीन सीनियर मैनेजर उपेंद्रनाथ मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच कर रही रांची सीबीआइ (एसीबी) ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, उपेंद्रनाथ मंडल ने दुर्गापुर स्टील प्लांट और बोकारो स्टील […]

रांची : 1.65 करोड़ रुपये रिश्वत लेकर गलत तरीके से टेंडर आवंटित करने के आरोप में मेकन के तत्कालीन सीनियर मैनेजर उपेंद्रनाथ मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच कर रही रांची सीबीआइ (एसीबी) ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, उपेंद्रनाथ मंडल ने दुर्गापुर स्टील प्लांट और बोकारो स्टील प्लांट के टेंडर में जील इंडिया केमिकल के अजय जालान और शिव मशीन टूल्स के हितेश वी शाह को गलत तरीके से मदद की. इसके एवज में पारिवारिक सदस्य और दोस्तों के बैंक खाता के माध्यम से 1.65 करोड़ रिश्वत ली. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआइ अफसरों ने रांची, चेन्नई और बस्तर स्थित अभियुक्तों के ठिकानों पर छापा मारा. कई दस्तावेज जब्त किये गये.
सीबीआइ ने मंगलवार सुबह नौ बजे मेकन के तत्कालीन सीनियर मैनेजर उपेंद्र मंडल के छत्तीसगढ़ के बस्तर स्थित आवास पर छापेमारी की.

मेसर्स जील इंडिया के अपर बाजार स्थित प्रतिष्ठान और फिरायालाल चौक के पास स्थित एरोमा पैलेस के फ्लैट संख्या 2ए और 2बी में छापा मारा. इसके अलावा शिव मशीन टूल्स के चेन्नई स्थित प्रतिष्ठान और उससे जुड़े लोगों के फ्लैट में छापा मारा. रांची में सीबीआइ अधिकारी सुधीर कुमार व अभय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है.
प्राथमिकी में लगाये गये आरोप
सीबीआइ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उपेंद्र मंडल पर दोनों कंपनियों के साथ मिलकर साजिश रचने और टेंडर में मदद पहुंचाने का आरोप है. उपेंद्र मंडल को टेंडर में टेक्निकल बिड की जांच करने और संबंधित काम के लिए डिजाइन पास करने का अधिकार था. ‌उन्होंने अधिकार का गलत इस्तेमाल कर इन कंपनियों को काम दिलाया और बदले में रिश्वत ली.
इस अधिकारी ने दुर्गापुर स्टील प्लांट द्वारा मई 2013 में जारी टेंडर में मेसर्स जील इंडिया केमिकल कंपनी को मदद की. कंपनी के पक्ष में रिपोर्ट तैयार की, जिसके आधार पर उसे काम मिला. इसके बदले कंपनी के अजय जालान ने उपेंद्र मंडल के रिश्तेदारों, दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों के खाते में 49.50 लाख रुपये का भुगतान किया. प्राथमिकी में बोकारो स्टील के टेंडर में गड़बड़ी का उल्लेख किया गया है. इसमें कहा गया है कि बोकारो स्टील प्लांट ने सितंबर 2014 में टेंडर निकाला था. इसमें शिव मशीन टूल्स ने हिस्सा लिया. उपेंद्र मंडल ने टेक्निकल बिड का मूल्यांकन कर शिव मशीन टूल्स के पक्ष में रिपोर्ट तैयार की. इसके आधार पर उसे काम मिला. इसके बदले में इस कंपनी के हितेश वी शाह ने उपेंद्र मंडल के पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों के बैंक खातों के माध्यम से एक करोड़ 15 लाख 95 हजार रुपये बतौर रिश्वत ली.
अभियुक्तों के इन ठिकानों पर हुई छापामारी
– उपेंद्रनाथ मंडल, तत्कालीन सीनियर मैनेजर, मेकन (मेटलर्जी विंग)
मकान संख्या- एमआइजी- 34, छत्तीसगढ़ हाउसिंग काॅलोनी, साई मंदिर के पास, जगदलपुर, बस्तर
– मेसर्स जील इंडिया, तीसरा तल्ला, केसरी कांप्लेक्स, एसएन रोड, अपर बाजार रांची और फ्लैट नंबर 2ए व 2बी दूसरा तल्ला, एरोमा पैलेस, फिरायालाल के पास
– मेसर्स शिव मशीन, 102-अरमिनन स्ट्रीट, चेन्नई-1, स्वप्नलोक अपार्टमेंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें