Advertisement
रिम्स के सर्जरी विभाग का आइसीयू िवंग होगा अपग्रेड
रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग का आइसीयू अपग्रेड होगा. अपग्रेडेशन के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा रहा है. प्रस्ताव के अनुसार आइसीयू में दो विंग होंगे. एक विंग में 12 बेड होगा, जिसमें छह बेड में वेंटिलेटर की व्यवस्था होगी. अन्य छह बेड बिना वेंटिलेटर के होंगे, लेकिन उसमें भी आइसीयू की सारी […]
रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग का आइसीयू अपग्रेड होगा. अपग्रेडेशन के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा रहा है. प्रस्ताव के अनुसार आइसीयू में दो विंग होंगे. एक विंग में 12 बेड होगा, जिसमें छह बेड में वेंटिलेटर की व्यवस्था होगी. अन्य छह बेड बिना वेंटिलेटर के होंगे, लेकिन उसमें भी आइसीयू की सारी सुविधाएं मौजूद रहेगी. दूसरा पोस्ट ऑपरेटेड विंग (ऑपरेशन के बाद वाले मरीज) होगा. यह करीब 18 बेड का होगा. हालांकि अभी प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसमें बदलाव भी किया जा सकता है.
जानकारों की मानें तो वर्तमान में सर्जरी के आइसीयू का सेटअप सही मायने में आइसीयू है ही नहीं. एक वरिष्ठ सर्जन ने बताया कि जब वह सीनियर रेजिडेंट थे, तो ऑपरेशन के बाद मरीजों की देखभाल में दिक्कत होती थी. पांच-छह बेड लगा कर वार्ड के बाहर आइसीयू लिख दिया गया. इसके बाद यह आइसीयू कहलाने लगा. काफी समय हो गया, बेड बढ़ गया, लेकिन व्यवस्थाएं जस की तस है.
आइसीयू में बदलाव करने की काफी जरूरत
आइसीयू के अपग्रेडेशन का खाका तैयार किया जा रहा है. वर्तमान आइसीयू में काफी बदलाव करने की जरूरत है. रिम्स प्रबंधन को प्रस्ताव तैयार कर दिया जायेगा.
डॉ आरजी बाखला, विभागाध्यक्ष, सर्जरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement