Advertisement
चंदवा फायरिंग मामले में सीआइडी ने शुरू की जांच
रांची : लातेहार के टोरी-चंदवा रेलवे साइडिंग फायरिंग मामले की जांच सीआइडी ने शुरू कर दी है. इस मामले में श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट एंड रोडवेज से जुड़े अमित अग्रवाल की शिकायत पर यह जांच शुरू की गयी है. घटना अक्तूबर के प्रथम सप्ताह की है. जब तीन-चार नकाबपोश अपराधियों ने रेलवे साइडिंग पर पहुंचकर करीब […]
रांची : लातेहार के टोरी-चंदवा रेलवे साइडिंग फायरिंग मामले की जांच सीआइडी ने शुरू कर दी है. इस मामले में श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट एंड रोडवेज से जुड़े अमित अग्रवाल की शिकायत पर यह जांच शुरू की गयी है. घटना अक्तूबर के प्रथम सप्ताह की है. जब तीन-चार नकाबपोश अपराधियों ने रेलवे साइडिंग पर पहुंचकर करीब आधे घंटे तक ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. साथ ही साइडिंग पर काम कर रहे लोगों को धमकाया भी था. यह भी चेतावनी दी थी कि यहां पर सिर्फ सोनू अग्रवाल का ही काम होगा. इस मामले में स्थानीय थाने में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बताया जाता है कि सोनू अग्रवाल का श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट एंड रोडवेज है.
क्या कहा गया शिकायत में
डीजीपी, सीआइडी एडीजी, विशेष शाखा एडीजी सहित अन्य आलाधिकारियों को की गयी शिकायत में कहा गया है कि टोरी-चंदवा साइडिंग पर श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट एंड रोडवेज लंबे समय से काम कर रहा है. कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. आशंका जतायी गयी कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग के इस कारोबार में विपिन मिश्रा और इनके सहयोगियों छोटू गुप्ता और अमित गुप्ता वर्चस्व जमाना चाहते हैं. यही वजह है कि इनके द्वारा घटना को अंजाम दिला सोनू अग्रवाल की छवि को खराब करने की साजिश की जा रही है. इसलिए इस मामले की जांच की जाये कि इस घटना के पीछे कौन-कौन हैं. जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई ही जाये. इस मामले में पहले से लातेहार पुलिस जांच कर रही है.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि एक निजी कंपनी की कोयला को ले जाने के दौरान पतरातू में सात ट्रक को सीआइडी और स्थानीय पुलिस ने पकड़ा था. इस मामले में रांची में विपिन मिश्रा को सीआइडी और पतरातू पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया था. बाद में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. इस मामले में यह बात चर्चा में आयी थी कि सोनू अग्रवाल के इशारे पर ही सात ट्रक कोयला पकड़ा गया और फिर विपिन मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इस मामले की जांच अभी रामगढ़ पुलिस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement